उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर इलाके में रविवार शाम बजरंग दल की शौर्य यात्रा के दौरान पथराव की घटना हुई, जिससे तनाव होना स्वाभाविक था. इस घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया और कुछ ने मौके पर बुलडोजर लेकर जाकर स्थिति और तनावपूर्ण बना दिया. हालांकि पुलिस और प्रशासन की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने स्थिति को बिगड़ने से रोक दिया, जिससे गंभीर विवाद टल गया.