उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग पर भूस्खलन का कहर, तीन श्रद्धालु मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर भयंकर भूस्खलन हुआ है. भैरव मंदिर के पास हुए इस हादसे में तीन यात्रियों के मलबे में दबने की खबर है. एसडीआरएफ और मेडिकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कंट्रोल रूम से हर गतिविधि की निगरानी की जा रही है.

Advertisement
उत्तरकाशी में भीषण भूस्खलन उत्तरकाशी में भीषण भूस्खलन

ओंकार बहुगुणा

  • उत्तरकाशी,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री धाम की यात्रा उस समय दहशत में बदल गई जब शाम चार बजे अचानक भूस्खलन हो गया. यह हादसा यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर भैरव मंदिर के पास हुआ, जहां सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए जा रहे थे. इस हादसे में तीन यात्रियों के मलबे में दबने की पुष्टि हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरकाशी जिला प्रशासन हरकत में आ गया. जिला सूचना अधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एसडीआरएफ की टीम, मेडिकल स्टाफ और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं, पुलिस बल भी मौके के लिए रवाना हो चुका है.

Advertisement

मलबे में तीन लोग दबे

रेस्क्यू टीमों ने पहाड़ से गिरे मलबे को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मार्ग को फिलहाल बंद कर दिया गया है और अन्य यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है.

जिलाधिकारी उत्तरकाशी घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं औरकंट्रोल रूम से पल-पल की मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी संबंधित एजेंसियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. 

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिस कारण स्थिति और गंभीर हो सकती है. श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वो प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और असुरक्षित स्थानों पर न जाएं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement