हरिद्वार के गोविंदपुरी घाट पर सहारनपुर निवासी विकास अपने दोस्त से गंगा में नहाते हुए वीडियो बनवा रहा था. वीडियो के लिए वह रेलिंग पार करते हुए आगे पहुंच गया और पानी के तेज बहाव में लापता हो गया. हैरानी की बात है कि दोस्त को कुछ समझ ही नहीं आया और वह वीडियो ही बनाता रह गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अगले दिन विकास का शव पथरी पावर हाउस से बरामद हुआ.