उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद हुई लैंडस्लाइड... 2 मजदूरों की मौत और 7 लापता, सड़क बहने से चारधाम यात्रा सस्पेंड

उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने यह भी बताया कि बचाव कार्य जारी है तथा पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बादल फटने की घटना हुई.

Advertisement
उत्तरकाशी में बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड के पास बादल फटने के बाद हुई लैंडस्लाइड में एक निर्माणाधीन होटल बह गया. (PTI Photo) उत्तरकाशी में बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड के पास बादल फटने के बाद हुई लैंडस्लाइड में एक निर्माणाधीन होटल बह गया. (PTI Photo)

ओंकार बहुगुणा

  • उत्तरकाशी,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

उत्तरकाशी में बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड के पास शनिवार और रविवार की दरमियानी रात बादल फटने के बाद हुई लैंडस्लाइड में एक निर्माणाधीन होटल बह गया और इसमें काम कर रहे 9 मजदूर चपेट में आ गए. रविवार सुबह दो शव यमुना नदी के तीव्र प्रवाह में बड़कोट के पास बरामद हुए जिनकी शिनाख्त की जा चुकी है, जबकि 7 मजदूर अब भी लापता हैं. 20 मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.

Advertisement

बादल फटने की घटना से कई स्थानों पर यमुनोत्री नेशनल हाईवे का हिस्सा बह गया है, जिससे चारधाम तीर्थ यात्रा पर भी संशय के बादल मंडराने लगे हैं. उत्तरकाशी जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय ने बताया, 'दो स्थानों पर भूस्खलन हुआ है तथा प्रभावित क्षेत्र के निकट सड़क बह गई है, जिससे बचाव एवं राहत कार्य में भारी बाधा उत्पन्न हुई है. बादल फटने की घटना के बाद उत्तरकाशी में बड़कोट-यमुनात्री मार्ग पर सिलाई बैंड में एक निर्माणाधीन होटल से लापता हुए नौ श्रमिकों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं.' 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम की मार! उत्तरकाशी में भूस्खलन में कुछ मजदूर लापता, चारधाम यात्रा भी स्थगित, रेड अलर्ट जारी

घटनास्थल पर NDRF और SDRF का रेस्क्यू आपरेशन जारी

उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने यह भी बताया कि बचाव कार्य जारी है तथा पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बादल फटने की घटना हुई. इस बीच, मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें कई अलग-अलग स्थानों पर भारी से बेहद भारी बारिश, गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. 

Advertisement

खराब मौसम के कारण चार धाम यात्रा 24 घंटों के लिए स्थगित

ऋषिकेश, रुड़की, रानीखेत, देहरादून, उत्तरकाशी समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. खराब मौसम को ध्यान में रखकर उत्तराखंड के अधिकारियों ने रविवार को चार धाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए स्थगित कर दिया. गढ़वाल डिवीजन के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा, 'भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर चार धाम यात्रा अगले 24 घंटों के लिए स्थगित कर दी गई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को तीर्थयात्रियों को हरिद्वार में रोकने के निर्देश दिए गए हैं. इस बीच, पहाड़ी राज्य में लगातार बारिश के कारण बड़ी बाधाएं उत्पन्न हो गई हैं, जिनमें नंदप्रयाग और भनेरोपानी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरुद्ध होना भी शामिल है. 

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी के बड़कोट तहसील में बादल फटा, बचाव और राहत कार्य में जुटी SDRF और पुलिस की टीम

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, केदारनाथ की यात्रा प्रभावित

चमोली पुलिस ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास अवरुद्ध है. सड़क खोलने के लिए काम चल रहा है. रुद्रप्रयाग में अधिकारियों ने इस सप्ताह के प्रारंभ में भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण सोनप्रयाग-मुनकटिया मार्ग पर भी आवाजाही प्रतिबंधित कर दी थी. केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण यह मार्ग सोनप्रयाग शटल पुल और मुनकटिया स्लाइडिंग जोन के पास पूरी तरह बंद कर दिया गया है. तीर्थयात्रियों को सुरक्षा के लिए सोनप्रयाग और गौरीकुंड में अस्थायी रूप से रोका गया है. नंदप्रयाग के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है, इसलिए सड़क को साफ करना प्राथमिकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement