उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बड़ा सड़क हादसा, अलकनंदा नदी में गिरी कार, चार लोग लापता

टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 58 पर एक कार अलकनंदा नदी में गिर गई. कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक महिला को रेस्क्यू किया गया है. बाकी चार लोगों की खोजबीन जारी है.

Advertisement
अलकनंदा नदी में गिरी कार अलकनंदा नदी में गिरी कार

कृष्ण गोविंद कंसवाल

  • टिहरी गढ़वाल,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग और कीर्तिनगर के बीच एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई, जिसमें पांच लोग सवार थे. इस हादसे में एक महिला को गंभीर स्थिति में रेस्क्यू किया गया है. 

महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें लगातार मेडिकल देखरेख में रखा गया है. अभी भी चार लोग लापता हैं और उनकी खोजबीन के लिए राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. इस हादसे के पीड़ित लोगों की पहचान श्रीकोट निवासी के रूप में हुई है.

Advertisement

प्रशासन और स्थानीय बचाव दल की टीम मौके पर पहुंचकर सहयोग दे रही है. अलकनंदा में तलाशी अभियान में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन जवान लोगों की तलाश जारी है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि लोकल रेस्क्यू टीम कार को नदी से निकालने की कोशिश में लगे हैं, और लोगों की तलाश कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement