बस में सवार थे 18 यात्री, 3 की मौत
एजेंसी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया, "रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार बस में ड्राइवर सहित कुल 20 लोग सवार थे." हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है और सात तो घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, 9 लोग लापता हैं.
कैसे हुआ हादसा?
रुद्रप्रयाग के घोलतीर के निकट स्टेट बैंक मोड़ के पास 31 सीटर वाहन (UK08 PA 7444) दुर्घटनाग्रस्त होकर हाईवे से सीधे खाई में गिरकर नदी में चला गया.
वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने और नदी में समाने से पूर्व इस वाहन में सवार कुछ लोग छिटक गए, जिनको रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया. घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया है.
प्रवीण सेमवाल / अंकित शर्मा