भरी दोपहर गली से स्कूटी उठा ले गया सांड, CCTV में कैद हुआ अनोखा वीडियो

ऋषिकेश की गलियों में एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है. यहां एक सांड खड़ी स्कूटी को अपने सींगों अड़ाकर चलाता हुआ सड़क पर दौड़ता नजर आया. यह हैरान कर देने वाली घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement
स्कूटी पर चढ़ा सांड, फिर 2 पैरों पर इतनी तेज भगाई, CCTV में कैद हुआ अनोखा वीडियो स्कूटी पर चढ़ा सांड, फिर 2 पैरों पर इतनी तेज भगाई, CCTV में कैद हुआ अनोखा वीडियो

अंकित शर्मा

  • ऋषिकेश,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

उत्तराखंड में ऋषिकेश की गलियों में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. यहां एक सांड खड़ी स्कूटी को अपने सींगों अड़ाकर चलाता हुआ सड़क पर दौड़ता नजर आया. यह हैरान कर देने वाली घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सांड अचानक एक पार्क की गई स्कूटी को उठाता है और उसे खींचते हुए सड़क पर ले जाता है. यह दृश्य इतना अनोखा था कि जिसने भी देखा, दंग रह गया. हालांकि देखकर ये भी लगता है कि संभवत: उसके सींग स्कूटी में फंस गए हैं.

Advertisement

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे देखकर हैरानी के साथ-साथ मजाकिया टिप्पणियां भी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर घूमते मवेशियों पर नियंत्रण की मांग की है. 

वीडियो में दिखता है कि सांड सड़क पर खड़ी एक स्कूटी पर चढ़ जाता है और संभवत: उसके आगे के दो पैर और सींग उसमें फंसा जाते हैं. स्कूटी के टायर फ्री है और वह तेजी से आगे की ओर चलने लगती है. साथ- साथ सांड भी पीछे के दो पैरों के सहारे अपने आप भागने लगता है. थोड़ा आगे जाकर स्कूटी किसी रेलिंग से टकराकर गिर जाती है और सांड एक किनारे हो जाता है. लोगो इस वीडियो को शेयर कर एक से एक फनी कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि सांड को स्कूटी चलानी थी तो कोई कह रहा है कि वह जल्दी में स्कूटी से निकलना चाहता था. कई लोग ये भी कह रहे हैं कि सांड ने स्कूटी को चुरा लिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement