उत्तराखंड: नशे में धुत डॉक्टर ने मरीज का इलाज करने से किया इनकार, मंत्री से शिकायत की बात पर कहे अपशब्द, सस्पेंड

उत्तराखंड के कोटद्वार में नशे में धुत एक डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया, उसने नशे में मरीजों के साथ आए तीमारदारों के साथ बदतमीजी की थी. जब उन्होंने धमकी दी कि उसकी शिकायत कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से करेंगे तो वह मंत्री को भी अनाप-शनाप बकने लगा.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

उत्तराखंड के कोटद्वार में एक डॉक्टर ने नशे में मरीज के परिजनों से बदतमीजी की. उन्होंने जब इसकी शिकायत कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से करने की धमकी दी तो उसने उनके खिलाफ भी अनाप-शनाप बोला. इसका वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.  

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल से विधायक सतपाल महाराज के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और सतपुरी के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नशे की हालत में मरीज और उनके तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक डॉक्टर को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया.

Advertisement

सस्पेंड किए गए डॉक्टर का नाम शिवकुमार था और वह सतपुली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का चिकित्सा पदाधिकारी था. सतपुली सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में ही स्थित है. स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया.  

वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर सस्पेंड

अधिकारी ने कहा कि शिवकुमार नशे में पाया गया था जब सोमवार देर रात दो लोग पास के एक गांव से एक मरीज को इलाज के लिए सीएचसी लाए थे. जब उन्होंने डॉक्टर से मरीज का इलाज करने का अनुरोध किया, तो उन्होंने उसे हायर सेंटर रेफर करने की औपचारिकता शुरू कर दी. डॉक्टर ने तीमारदारों के साथ दुर्व्यवहार किया और जब धमकी दी कि इसकी शिकायत वह सतपाल महाराज से करेंगे, तो उनके बारे में भी अनाप-शनाप बोला. मरीज के साथ आए लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement