उत्तराखंड में भारी बारिश का खतरा, 27 जून से 1 जुलाई तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में 27 जून से 1 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी सहित कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने और पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. चारधाम यात्रा मार्गों पर भी प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अंकित शर्मा

  • देहरादून ,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने 27 जून से 1 जुलाई तक राज्य के विभिन्न जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

27 और 28 जून को बागेश्वर जिले में ऑरेंज अलर्ट है. यहां बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी जैसे जिलों में येलो अलर्ट के तहत गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.

Advertisement

उत्तराखंड में मानसून हुआ सक्रिय

29 जून को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. इन जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. उत्तरकाशी, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

30 जून को देहरादून, टिहरी और बागेश्वर में फिर से ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं नैनीताल, उत्तरकाशी, पौड़ी और हरिद्वार में येलो अलर्ट रहेगा. 1 जुलाई को बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा, जबकि देहरादून और टिहरी में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्क रहने की सलाह दी है. भारी बारिश से भूस्खलन, सड़कों का बंद होना और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. प्रशासन को भी अलर्ट रहने और राहत टीमें तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं. चारधाम यात्रा मार्गों पर विशेष निगरानी के आदेश दिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement