'उत्तराखंड में UCC लागू करने का उद्देश्य किसी समुदाय को टारगेट करना नहीं', इंदौर में बोले CM धामी

सीएम धामी ने कहा कि जिन्होंने तुष्टीकरण की नीति के आधार पर देश पर लंबे समय तक शासन किया, वे उत्तराखंड के आम लोगों में यूसीसी के बारे में संदेह पैदा कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस कोड को लागू करने का उद्देश्य किसी समुदाय को खुश करना या अन्य समुदायों को टारगेट करना नहीं है. 

Advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (फोटो- सोशल मीडिया) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (फोटो- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:23 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि पहाड़ी राज्य में प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (UCC) का उद्देश्य किसी वर्ग को खुश करना या किसी समुदाय को टारगेट करना नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लागू होने से समाज के सभी वर्ग सशक्त होंगे. 

सीएम धामी उत्तराखंड के रहने वाले लोगों के एक स्थानीय संगठन उत्तराखंड सांस्कृति संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद इंदौर में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करना सत्तारूढ़ बीजेपी के संकल्प पत्र में था और वोटर्स ने इसके लिए पार्टी को अपना चुनावी समर्थन दिया था. 

Advertisement

उत्तराखंड में अगले हफ्ते लागू हो जाएगा UCC? दिवाली बाद विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की तैयारी

धामी ने कहा कि जिन्होंने तुष्टीकरण की नीति के आधार पर देश पर लंबे समय तक शासन किया, वे उत्तराखंड के आम लोगों में यूसीसी के बारे में संदेह पैदा कर रहे हैं, लेकिन इस कोड को लागू करने का उद्देश्य किसी वर्ग को खुश करना या अन्य वर्गों को टारगेट करना नहीं है. 

UCC पर बनी कमेटी ने 2.34 लाख लोगों से मांगे सुझाव: CM

सीएम ने आश्वासन दिया, "यह कोड सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए लागू होगा. इसके लागू होने के बाद किसी भी वर्ग का आरक्षण, वैवाहिक अधिकार, रीति-रिवाज आदि प्रभावित नहीं होंगे." उन्होंने कहा कि प्रकाश देसाई ने पिछले डेढ़ साल के दौरान यूसीसी पर 2.34 लाख लोगों से सुझाव मांगे हैं, जबकि विभिन्न क्षेत्रों के 20,000 लोगों से सीधे मुलाकात की है. धामी ने कहा, "समिति इन सभी सुझावों को संकलित कर रही है. संकलन के बाद हम शेष औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद समान नागरिक संहिता को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे."

Advertisement

उत्तराखंड में कानून बनने की राह पर UCC, फाइनल रिपोर्ट तैयार

सीएम धामी ने की पीएम मोदी की तारीफ 

संविधान के अनुच्छेद 44 में प्रावधान है कि राज्य पूरे भारत में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा. यूसीसी को सभी धर्मों के लोगों के लिए व्यक्तिगत कानूनों का एक सामान्य कोड माना जाता है. धामी ने मोदी सरकार की प्रशंसा की और कहा कि सभी राज्यों के लोग अब "डबल इंजन" सरकार चाहते हैं. 

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बेहतरीन काम कर रही है. धामी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, जिससे राज्य में उसकी "डबल इंजन" सरकार बरकरार रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement