'देहरादून में आवाज सुनाई दे रही है...', CM धामी ने फोन पर ली अफसर की क्लास, कहा- इनपर तत्काल एक्शन लीजिए!

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत का समाधान नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले सामान्य शिकायत का निराकरण नहीं हुआ. ये बहुत गंभीर विषय है.

Advertisement
पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को लगाई फटकार पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को लगाई फटकार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई है. इस दौरान उन्होंने फोन पर शिकायतकर्ता से बात की, जिसमें पीड़ित ने बताया कि बीते तीन महीनों से अधिकारी उसे टहला रहे थे. ये सुनते ही मुख्यमंत्री आगबबूला हो गए और सीनियर अधिकारियों से कहा कि आप एक्शन लीजिए. 

मुख्यमंत्री ने जब पीड़ित से फोन पर बात की उसने बताया कि मेरे घर के बिजली का बिल तीन महीनों से बहुत ज्यादा आ रहा है. जब मैंने इसकी शिकायत की तो एसडीएम साहब का कॉल आया था. जब सीएम ने उनसे पूछा कि ये कॉल कब आया था तो पीड़ित ने बताया कि जब शिकायत की, उसके एक सप्ताह बाद ही कॉल आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि आप अपने बिजली मीटर के साथ एक चेक मीटर और लगवाइए ताकि उस आधार पर चेक कराया जाएगा कि ये बिल ज्यादा क्यों आ रहा है. 

Advertisement

 

पीड़ित से बात करते हुए सीएम ने सीनियर अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले में कार्रवाई की जाए. सीएम धामी ने कहा, "इसको दिखवाइए. ये बहुत ही गंभीर मामला है. बीते तीन महीने से बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है, लेकिन अबतक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसको एमडी साहब आप देखिए या सेक्रेटरी साहब आप करेंगे. ये बहुत गंभीर विषय है. बीते तीन महीने से एक नॉर्मल समस्या का निराकरण नहीं हुआ. अगर नहीं होने वाला है तो तुरंत आगे फॉरवर्ड करें. कुछ लोगों ने 15 दिनों से ज्यादा तक शिकायतों को रखा हुआ है." 

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, "इसका मतलब है कि मानसिकता काम करने की नहीं है. इसके लिए शिकायत रखे हुए हैं. मानसिकता ये होनी चाहिए कि अगर प्रॉब्लम आई है तो इसका तुरंत निराकरण करना है या आगे बढ़ाना है. इसके लिए 15 दिनों की भी जरूरत क्या है. मेरे पास शिकायत आई. उसको एक-दो दिन सॉल्व करके देखते हैं, नहीं कर पाए तो उसको आगे बढ़ा देते हैं."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement