चमोली नंदानगर आपदा: दूसरे दिन भी जारी रेस्क्यू ऑपरेशन, 7 लोग अब भी लापता

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने और फ्लैश फ्लड से भारी तबाही हुई है. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य कर रही हैं. अब तक एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि दो शव बरामद हुए हैं और सात लोग अभी भी लापता हैं.

Advertisement
चमोली में बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त. (Photo: ITG) चमोली में बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त. (Photo: ITG)

कमल नयन सिलोड़ी

  • देहरादून,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में आई आपदा के बाद कुंतरी और धूर्मा गांव में मलबे में दबे लोगों को निकालने का अभियान दूसरे दिन भी जारी है. पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

अधिकारियों के अनुसार, आपदा में लापता हुए 10 लोगों में से एक को गुरुवार को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि दो लोगों के शव बरामद हुए हैं. अब भी 7 लोग लापता हैं, जिनमें से 5 कुंतरी और 2 धूर्मा गांव के निवासी हैं. उनकी तलाश जारी है.

Advertisement

राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर लोग

इस बीच, जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविरों की व्यवस्था की है. गल्ला गोदाम में 26 और मैयरा आश्रम में 53 लोग ठहरे हुए हैं. यानी कुल 79 लोगों ने राहत शिविरों में रात गुजारी. गल्ला गोदाम में 108 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई, वहीं प्रभावित परिवारों को 30 राशन किट भी वितरित की गई हैं.

बादल फटने से मची भारी तबाही

बता दें कि गुरुवार को बादल फटने और फ्लैश फ्लड से चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में भयानक तबाही हुई. तीन गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं. जानकारी के अनुसार 32 घर भारी बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग लापता हो गए. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement