उत्तराखंड में होगा कैबिनेट विस्तार! एक महीने में तीसरी बार दिल्ली पहुंचे CM धामी 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एक बार फिर दिल्ली पहुंच गए हैं. एक महीने में उनकी ये तीसरी दिल्ली यात्रा है. कैबिनेट छंटनी और विस्तार की चर्चाओं के बीच धामी बीजेपी आलाकमान से मिलने पहुंचे हैं. इसके अलावा राज्य में यूसीसी लागू करने के लिए भी धामी पहले पीएम और गृहमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं.

Advertisement
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो) उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर बीते एक महीने से चर्चाओं का दौर जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर दिल्ली बुलाया गया है. मंगलवार शाम बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष की हाई प्रोफाइल कोर कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद सीएम धामी दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. उनके साथ रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी पहुंचे हैं.  

Advertisement

उत्तराखंड में कैबिनेट छंटनी और विस्तार को लेकर बीते एक महीने से चर्चाएं चल रही हैं. कहा जा रहा है कि सीएम धामी कुछ मंत्रियों से खुश नहीं हैं. इसके अलावा सीएम की यूसीसी को लेकर भी आलाकमान से चर्चा हो सकती है. करीब एक महीने में सीएम धामी का ये तीसरा दिल्ली दौरा है.  

राज्यमंत्री दर्जा आवंटन पर भी चर्चा 

ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम धामी राज्य मंत्री दर्जा दायित्व के आवंटन को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में कुछ समय से नाराजगी की बात सामने आई है.  

बीजेपी की स्ट्रेटजी पर भी मंथन 

मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे में लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्रों से फीडबैक के बाद पार्टी की स्ट्रेटजी पर भी मंथन हो सकता है. इधर बीएल संतोष के उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन है. वह मीडिया प्रभारियों के साथ देहरादून में 2024 की मीडिया स्ट्रेटजी तय करेंगे. ऐसी चर्चा है कि एक्टिव कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा और निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी संभव है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement