हरिद्वार प्रशासन का यू-टर्न, कांवड़ मार्ग में मस्जिद-मजार पर लगे पर्दे कुछ ही घंटे में हटवाए

हरिद्वार में कांवड़ मार्ग पर स्थित मस्जिद और मजार के आगे प्रशासन ने पर्दे लगाकर उन्हें ढक दिया था. वहीं, कुछ ही घंटे बाद ही मस्जिद-मजार पर लगे पर्दे में हटवा दिए गए. पर्दे लगाकर ढके जाने पर जिले के प्रभारी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना था कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई उकसावे की स्थिति न बने.

Advertisement
हटाए गए मस्जिद और मजार पर लगे पर्दे. हटाए गए मस्जिद और मजार पर लगे पर्दे.

मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

हरिद्वार में कांवड़ मार्ग पर स्थित मस्जिद और मजार के आगे प्रशासन ने पर्दे लगाकर उन्हें ढक दिया था. मगर, 'आजतक' ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो प्रशासन ने यू-टर्न ले लिया. कांवड़ मार्ग में मस्जिद-मजार पर लगे पर्दे कुछ ही घंटे में हटवा दिए गए. पर्दे लगाकर ढके जाने पर जिले के प्रभारी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना था कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई उकसावे की स्थिति न बने. 

Advertisement

हरिद्वार के प्रभारी और उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, आप जानते ही हैं कि जब कुछ नया होता है, तो हम उसे ढक देते हैं. अगर इस तरह से किया गया है तो इसलिए ताकि कोई उकसावे की स्थिति न बने, कोई भड़के नहीं और हमारी कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से चले. इसका ध्यान रखा गया है. ऐसा पहली बार हुआ है. आप जानते हैं कि जब भी निर्माण होता है तो उसे भी ढक दिया जाता है, इसलिए ऐसा किया गया है.

ये भी पढ़ें- कलयुग का श्रवण कुमार... बूढ़े मां-बाप को कंधे पर बैठाकर कांवड़ यात्रा पर निकला बिट्टू, पैदल हरिद्वार से जा रहा मेरठ

40 साल में पहली बार देखा

बाबा भूरेशाह रहमतुल्लाह अलेही की मजार के मौलाना शकील अहमद कहते हैं, यह पर्दा प्रशासन ने लगाया है. हमें नहीं पता कि यह क्यों लगाया गया. न ही हमें बताया गया है. जब लगाया गया, तब भी कुछ नहीं बताया गया. हमें भी समझ नहीं आ रहा कि यह क्यों लगाया गया. हम इसे 40 साल में पहली बार देख रहे हैं. यह तो प्रशासन ही बता पाएगा कि यह क्यों लगाया गया है.

Advertisement

मस्जिद इस्लामिया के मौलाना अनवर अली कहते हैं कि यह नहीं पता कि पर्दे क्यों लगाए गए हैं. वे कह रहे हैं कि मस्जिद को ढकने के लिए लगाया गया है. आज से पहले कभी पर्दे नहीं लगाए गए. इससे पहले कभी पर्दे नहीं लगाए गए, न ही इस बारे में कोई बात हुई. लगता है कि यह कांवड़ यात्रा के कारण लगाया गया है. हम सरकार में क्यों दखल देंगे, जो करना है करें.

पहले कभी मजार और मस्जिद के आगे पर्दे नहीं लगाए गए

दुकानदार यूनुस कहते हैं कि मजार और मस्जिद के आगे पर्दे प्रशासन ने लगाया है. वे कह रहे थे कि सुरक्षा कारणों से वे इसे लगा रहे हैं. वैसे, इससे पहले कभी मजार और मस्जिद के आगे पर्दे नहीं लगाए गए थे. मेरी उम्र 60 साल है. मैं यहीं रहता हूं. मगर, जो सकार कर रही है ठीक ही कर रही होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement