सीएम पद गंवाने के 3 साल बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव मैदान में उतरे, कहा- वनवास में बहुत कुछ सीखा

उत्तराखंड के हरिद्वार से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर दिलचस्प जवाब दिया. सीएम पद जाने के बाद तीन साल तक पार्टी में साइड लाइन रहने के बाद टिकट मिलने पर उन्होंने कहा, 'इस वनवास के दौरान बहुत कुछ सीखा, बिना वनवास के रामराज्य की कल्पना नहीं की जा सकती है.'

Advertisement
 त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुरू की चुनाव की तैयारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुरू की चुनाव की तैयारी

अंकित शर्मा

  • हरिद्वार,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हरिद्वार से लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद करीब तीन सालों तक साइडलाइन रहने के बाद एक बार फिर वो पार्टी दफ्तर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

जब पार्टी दफ्तर में उनसे पत्रकारों ने बीते तीन सालों के बारे में सवाल किया तो पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा, राजनीतिक वनवास के दौरान उन्हें आत्मनिरीक्षण का मौका मिला.

Advertisement

बता दें कि उत्तराखंड की हरिद्वार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. सीएम कार्यकाल का चौथा साल पूरा करने की दहलीज पर ही त्रिवेंद्र सिंह रावत को हाई कमान ने पद से हटा दिया था. इसके बाद से त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी में भी साइडलाइन थे लेकिन अब उन्हें पार्टी ने एक बार फिर से मौका दिया है. हरिद्वार से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बनाए जाने के बाद वो बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे और मीडिया से बात की.

रावत ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'इन तीन सालों के दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. भगवान राम ने वनवासियों के साथ अपना समय बिताया था और बिना वनवास के रामराज्य की कल्पना नहीं की जा सकती, मैने भी इस दौरान बहुत कुछ सीखा.'

Advertisement

उत्तराखंड में कब होंगे चुनाव

बता दें कि शनिवार को ही चुनाव आयोग ने पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. देश में कुल सात चरणों में चुनाव होंगे. हालांकि उत्तराखंड में एक ही चरण में चुनाव सम्पन्न होंगे. यहां पहले चरण के लिए 19 अप्रैल के दिन वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती चार जून को होगी.  

पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी जिसके लिए 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा. , नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च जबकि 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. 30 मार्च को नामांकन वापस लिया जा सकेगा और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement