गहरी खाई में गिरा टाटा सूमो, 3 लोगों की मौत... आठ की हालत गंभीर

टिहरी में एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. बाकी आठ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि गाड़ी पर कुल 11 लोग सवार थे. सभी गजा से चंबा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए.

Advertisement
टिहरी सड़क हादसा टिहरी सड़क हादसा

कृष्ण गोविंद कंसवाल

  • टिहरी ,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

उत्तराखंड के टिहरी में रविवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जिले के गजा तहसील के दुवाकोटी के पास एक टाटा सूमो दुर्घटना ग्रस्त हो गया. वाहन में चालक सहित 11 लोग सवार थे. इनमें से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. आठ लोग घायल बुरी तरह से घायल हो गए.

Advertisement

बताया जाता है कि एक टाटा सूमो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इसके बाद स्थानीय लोग व पुलिस ने  खाई से सभी लोगों को बाहर निकाला. घायलों में दो की हालत गंभीर थी. दोनों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया. वहीं अन्य घायलों को 108 की मदद से पीएचसी गजा पहुंचाया गया. इनमें से भी 3 लोगों को बाद में  एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है. 

गहरी खाई में जा गिरा टाटा सूमो
बताया जाता है कि सभी लोग टाटा सूमो पर सवार होकर गजा से चंबा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दुवाकोटि के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों सहित स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सभी घायलों और मृतकों को गहरी खाई से बाहर निकाला.

Advertisement

आठ लोग बुरी तरह से घायल
रेस्क्यू से पूर्व दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं एक की अस्पताल में मौत हो गई. इस तरह दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई.  8 लोग अभी जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement