ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक से घुसी तेज रफ्तार कार, 4 की मौत

ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक का वाहन से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है.

Advertisement
ऋषिकेश-हरिद्वार सड़क हादसे में 4 की मौत. (photo: ITG) ऋषिकेश-हरिद्वार सड़क हादसे में 4 की मौत. (photo: ITG)

अंकित शर्मा

  • हरिद्वार,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:50 AM IST

ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर पीएनबी सिटी गेट के पास मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में  लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात कंट्रोल रूम 112 से सूचना मिली थी कि सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से कार टकरा गई है, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गईं.

Advertisement

खड़े ट्रक में घुसी  कार

शुरुआती जांच में पुलिस टीम को पता चला कि हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही तेज रफ्तार एक्सयूवी कार (नंबर UK07 FS 5587) ने सड़क किनारे खड़े ट्रक (नंबर HR 58 A 9751) में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार ट्रक के नीचे घुस गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. शवों को क्रेन की मदद से कार से निकाला गया.

पुलिस ने बताया कि हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान के लिए जांच की जा रही हैं. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

हादसे की शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि कार चालक के सामने अचानक कोई जानवर आ गया होगा. उसे बचाने की कोशिश में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे ट्रक से टकरा गई या तेज रफ्तार के कारण ये हादसा हुआ है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement