कहीं गिरे पेड़, कहीं पहाड़ से पत्थर, कहीं पानी के बीच फंसे लोग... उत्तराखंड में बारिश से आफत- VIDEO

उतराखंड में अचानक मौसम में बदलाव हुआ, जिससे तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. इस मूसलाधार बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी में पहाड़ी से मलबा गिर गया, जिससे मार्ग बाधित हो गया. देहरादून में भारी बारिश की वजह से पिकनिक मनाने गए लोग पानी के बीच फंस गए.

Advertisement
उत्तराखंड के कई इलाके में भारी बारिश उत्तराखंड के कई इलाके में भारी बारिश

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

उतराखंड में रविवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला, जब तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. इस अप्रत्याशित मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी के पास बारिश से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया, जिससे मार्ग बाधित हो गया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सड़कों पर मलबा जमा देखा गया और वाहनों के आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

मार्ग बाधित होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. लोगों ने अचानक आए मलबे में फंसे वाहनों को निकालने की कोशिश की, हालांकि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और SDRF की टीम भी बाद में मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना, जानिए अपने शहर का मौसम

देहरादून में भी भारी बारिश, पिकनिक मनाने गए लोग फंसे!

देहरादून में भी कई जगह तेज बारिश का असर देखा गया. मालदेवता में नदी के किनारे पिकनिक मना रहे कई लोगों ने समय रहते खुद को बचाया. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि शाम 5:30 बजे मालदेवता के पास बादल फटने से सांग नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया, लेकिन सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शादी के दिन हुई बारिश, भीगते हुए दूल्हे को ये कह कर उड़ाने लगे मजाक, Video Viral

मसूरी में झरने से गिरने लगे पत्थर, मलबे

मसूरी क्षेत्र में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. यहां झरने में पानी के साथ भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा और पत्थर बहकर झील में जमा हो गए. ट्यूणी-मलेथा हाईवे कुछ समय के लिए कैंपटी में मलबा आने से यातायात के लिए बाधित रहा. रविवार दोपहर बाद कैंपटी क्षेत्र में जमकर बारिश हुई, जिसने कैंपटी फॉल को उफान पर ला दिया. हालांकि, इन घटनाओं में किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी खबर लिखे जाने तक नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement