बागेश्वर: पानी लेने गई बुजुर्ग महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, लाश देख सिहर गए गांववाले

स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल की आग से निपटने के बीच यह घटना हमलोगों के लिए सदमा है. वन अधिकारी भी इसकी जांच कर रहे हैं. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
तेंदुए ने किया महिला का शिकार (File Photo: Representational) तेंदुए ने किया महिला का शिकार (File Photo: Representational)

जगदीश पाण्डेय

  • बागेश्वर,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के छाती मनकोट गांव में जंगल की आग बुझाने के दौरान दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 63 साल की देवकी देवी अपने घर से कुछ दूर पर रखे घास के ढेर को जंगल की आग से बचाने के लिए पानी लाने गई, तभी जंगल में छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और घसीट ले गया.

Advertisement

जानकारी मिलते ही रात के अंधेरे में ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने पूरे जंगल में घंटों खोजबीन की. बाद में महिला का शव बरामद हुआ.

ग्रामीणों के मुताबिक, जंगल की आग गांव के नजदीक पहुंच गई थी, जिससे घास के ढेर को खतरा हो गया. 63 वर्षीय देवकी देवी ने इसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन गुलदार के हमले का शिकार हो गईं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग के साथ बहुत ढूंढा, लेकिन आखिरकार उसका शव ही मिला.

सर्च टीम में शामिल ग्रामीण दीपक खेतवाल ने बताया कि वे ग्रामीणों और वन कर्मियों के साथ जंगल में खोजबीन कर रहे थे. जंगल की आग से निपटने के बीच यह हमला हमलोगों के लिए सदमा है.

आदित्य रत्न (DFO, बागेश्वर) ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने टीम भेज दी. महिला के सिर पर चोट के निशान हैं. लाश का पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.

Advertisement

जंगल में आग की बढ़ती घटनाओं पर डीएफओ ने कहा कि अराजकतत्व जंगल में आग लगा रहे हैं. जॉइंट टीम बनाकर जल्द इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement