अंकिता हत्याकांड में गवाही के लिए कोर्ट नहीं पहुंचा मुख्य गवाह, 17 जुलाई को अगली सुनवाई

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज कोटद्वार की अदालत में मुख्य गवाह को पेश होना था, लेकिन अंकिता का दोस्त बताया जा रहा पुष्पदीप गवाही देने के लिए कोर्ट नहीं पहुंचा. अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 जुलाई को होनी है.

Advertisement
अंकिता भंडारी. (File Photo) अंकिता भंडारी. (File Photo)

विकास वर्मा

  • कोटद्वार,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

Ankita Bhandari Case: उत्तराखंड के कोटद्वार की एक अदालत ने अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) में एक और गवाह के बयान दर्ज किए. कोटद्वार स्थित अपर जिला और न्यायधीश रीना नेगी की कोर्ट में दो गवाहों के बयान दर्ज होने थे. लेकिन अंकिता का दोस्त बताया जा रहा पुष्पदीप बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा.

अंकिता हत्याकांड मामले में कोटद्वार न्यायालय में केस के मुख्य गवाह पुष्पदीप की गवाही होनी थी, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचा. वही अंकिता के माता-पिता भी कोर्ट में नहीं पहुंचे. अंकिता की मां ने कल एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र रावत को केस से हटाने की मांग की और अधिवक्ता को नहीं हटाने पर आत्मदाह की धमकी भी दी. अंकिता की मां ने सोशल मीडिया पर गवाहों को भी कोर्ट में पेश होने से मना किया था. इस कारण केस का मुख्य गवाह पुष्पदीप कोर्ट नहीं पहुंचा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एसआईटी ने अभी तक कोर्ट में 14 गवाहों को पेश किया है, जबकि कुल 97 गवाह इस केस में एसआईटी ने बनाए हैं. अंकिता हत्याकांड में अगली सुनवाई 17 जुलाई को होनी है. वहीं आज एसआईटी में तकनीकी सहयोग के लिए नियुक्त किए गए टिहरी गढ़वाल के साइबर सेल में तैनात दरोगा ओमकांत भूषण की गवाही हुई.

'अंकिता के माता-पिता का राजनीतिक फायदे के लिए हो रहा यूज'

अंकिता के परिवार की ओर से लगाए गए आरोपों पर शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र रावत ने कहा कि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. मुझे भी आशुतोष नेगी के द्वारा फेसबुक पर डाली गई पोस्ट से पता चला है. इस केस को कोर्ट ने बारीकी से देखा है. सबसे बड़ी बात यह है कि अंकिता हत्याकांड में पर्सनल सात अधिवक्ता और मौजूद हैं. अधिवक्ता ने कहा कि अंकिता के माता-पिता सीधे-साधे हैं. आशुतोष नेगी के द्वारा उनका राजनीतिक फायदे के लिए यूज किया जा रहा है. इससे ज्यादा कुछ नहीं है.

Advertisement

पोस्ट शेयर करने वाले ने कहा- मैं पुलकित से कैसे मिल सकता हूं

वहीं इस मामले में पोस्ट डालने वाले आशुतोष नेगी कहा कि शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र रावत पुलकित आर्य से मिले हैं. मैं पुलकित आर्य से कैसे मिल सकता हूं. वह 22 सितंबर से जेल में है. जेल मैं जा नहीं सकता तो मैं पुलकित से कैसे मिला.

अधिवक्ता ने कहा कि अभी तक कोर्ट में कुल 14 गवाह पेश किए जा चुके हैं. एक मुख्य गवाह पुष्प दीप है, अन्य सब फॉर्मल गवाह हैं. केस का मुख्य गवाह पुष्पदीप आज कोर्ट में नहीं आया है. उसे आशुतोष नेगी ने कोर्ट में आने से मना किया होगा. सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement