कठुआ आतंकी हमले में शहीद विनोद भंडारी का पूर्णानंद घाट पर अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने दी विदाई

कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के विनोद सिंह भंडारी भी शहीद हुए हैं. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. पूर्णानंद घाट ऋषिकेश पर उन्हें मुखाग्नि दी गई. इससे पहले पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. शहीद को श्रद्धांजलि देने और अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ शामिल हो गई.

Advertisement
शहीद विनोद भंडारी का अंतिम संस्कार शहीद विनोद भंडारी का अंतिम संस्कार

aajtak.in

  • ऋषिकेश,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकवादी हमले में शहीद हुए लांस नायक विनोद भंडारी का बुधवार को पूर्णानंद घाट ऋषिकेश में अंतिम संस्कार होगा. शहीद की अंतिम दर्शन और विदाई में शामिल होने आसपास के इलाके के हजारों लोग उमड़ पड़े. पूरे सैनिक सम्मान के साथ विनोद सिंह भंडारी की अंतिम यात्रा निकाली गई.

 गढ़वाल रायफल के जवान विनोद भंडारी तीन बहनों के इकलौते भाई थे. वह अपने पीछे 3 महीने की एक बेटी और 5 साल का बेटा छोड़ कर गए हैं. शहीद की अंतिम यात्रा उनके निवास से पूर्णन्द घाट के लिए निकाली गई. विनोद सिंह भंडारी के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग उनके गांव पहुंचे थे. 

Advertisement

2011 में सेना में हुए थे भर्ती
जाखनीधार ब्लॉक के चौंड जसपुर निवासी विनोद सिंह भंडारी कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. वीर सिंह भंडारी और शशि देवी के बेटे विनोद भंडारी दसवीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे. उनका परिवार देहरादून के भानियावाल में रहता है. विनोद 2011 में सेना में भर्ती हुए थे.

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हजारों लोग
बताया जाता है कि विनोद सिंह भंडारी के शहीद होने की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव से सैकड़ों लोग उनके निवास स्थान पहुंच चुके थे. उनकी पत्नी और घर वाले का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद के शव को कंधा देने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गई. शहीद विनोद भंडारी अमर रहे के नारे से माहौल गूंजता रहा.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट - प्रमोद नौटियाल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement