उत्तराखंड के कालाढूंगी में भीषण हादसा... टक्कर होने के बाद दो बाइकों में लगी आग, जिंदा जले दो लोग, चार घायल

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद तीन बाइकों की भिड़ंत से हुआ, जिसके बाद दो बाइकों में आग लग गई और सड़क पर चीख-पुकार मच गई.

Advertisement
हादसे बाद बाइकों में लग गई आग. (Screengrab) हादसे बाद बाइकों में लग गई आग. (Screengrab)

राहुल सिंह दरम्वाल

  • कालाढूंगी,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

उत्तराखंड के कालाढूंगी-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें तीन बाइकों में से दो में इतनी भीषण आग लग गई कि देखते ही देखते बाइकें आग के गोले में तब्दील हो गईं. हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने जलते हुए लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दो युवकों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ, जब तीन बाइकें एक टैक्टर-ट्रॉली से टकरा गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो बाइकों में आग लग गई और आग की चपेट में आकर दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पति-पत्नी सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सागर में दर्दनाक सड़क हादसा... ट्रक की टक्कर से वैन और स्कूटी सवार 3 लोगों की मौत

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी एसटीएच (सुशीला तिवारी अस्पताल) रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने हालात को नियंत्रित किया.  

सीओ रामनगर सुमित पांडे ने बताया कि हमें सूचना मिली कि कालाढूंगी मार्ग पर एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद मौके पर पहुंचने पर देखा तो कुछ लोग घायल भी थे. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों ने बताया कि दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हुई थी, जिससे आग लग गई. दो लोगों की मौत हो गई है, जिनकी पहचान की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement