जोशीमठ को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान... विकास कार्यों को रोकने की हो रही कोशिश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि जोशीमठ में चल रहे विकास कार्यों को बाधित करने की कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत एजेंडा चला रहे हैं, लेकिन इस सबके बीच राज्य और केंद्र सरकार पूरी तन्मयता के साथ अपने काम में लगी हुई है.

Advertisement
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. (File Photo) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. (File Photo)

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

उत्तराखंड के जोशीमठ में चल रहे कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है. सीएम धामी का कहना है कि जोशीमठ को लेकर कुछ लोग गलत एजेंडा चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि जोशीमठ में चल रहे विकास कार्यों को बाधित करने की कोशिश की जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार तन्मयता से अपना कार्य कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि जोशीमठ में जमीन धंसने और घरों में दरारें आने के बाद सैकड़ों लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. यहां जमीन फटने और सड़कें धंसने की घटनाएं सामने आने के बाद दहशत है.

कहा जा रहा है कि बेतरतीब निर्माण, जल रिसाव और मिट्टी का कटाव लोगों के लिए आफत बन गया है. यहां भूस्खलन की जद में आने से भगवती मंदिर धराशायी हो गया था. सिंहधार वार्ड में यह पहला मामला था. दीवारों में दरारें आने के बाद मंदिर गिरने से लोगों में दहशत का माहौल था.

दहशत के बीच डेंजर जोन को करा दिया गया था खाली

जोशीमठ में ऐसी स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. सीएम ने कहा था कि तत्काल सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाया जाए. जोशीमठ में सेक्टर और जोनलवार योजना बनाई जाए. तत्काल डेंजर जोन को खाली करवाया जाए और आपदा कंट्रोल रूम एक्टिवेट किया जाए, इसके बाद अधिकारी कार्रवाई में जुट गए थे.

Advertisement

जमीन धंसने के बाद सरकार ने रोक दिए थे कई प्रोजेक्ट

सिंकिंग टाउन जोशीमठ में भू-धंसाव को देखते हुए सरकार ने कई परिवारों को अस्थायी जगहों पर शिफ्ट करने के साथ ही चारधाम परियोजना ऑल वेदर रोड हेलन मारवाड़ी बाईपास समेत अन्य निर्माण कार्यों को भी रोक दिया था. एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट के टनल के अंदर का कार्य पूरी तरह से रोक दिया गया था. 

जिला प्रशासन ने बीआरओ के अंतर्गत निर्मित हेलंग बाइपास निर्माण कार्य, एनटीपीसी के तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के अंतर्गत निर्माण कार्य व नगर पालिका क्षेत्र के तहत निर्माण कार्यों पर अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी. जोशीमठ-औली रोपवे का संचालन भी अगले रोक दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement