हरिद्वार पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर एक आरोपी, ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की लूट में था शामिल

ज्वेलरी शॉप में हुई 5 करोड़ की डकैती के आरोपियों और हरिद्वार पुलिस टीम के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक आरोपी की मौत हो गई है, जबकि एक आरोपी मौका पाकर  मुठभेड़ स्थल से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है.

Advertisement
हरिद्वार पुलिस. हरिद्वार पुलिस.

अंकित शर्मा

  • हरिद्वार,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

हरिद्वार में बीते दिनों ज्वेलरी शॉप में हुई 5 करोड़ की डकैती के आरोपियों और पुलिस टीम के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक आरोपी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक आरोपी मौका पाकर मुठभेड़ स्थल से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है.

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है, ''मुठभेड़ में घायल हुए और अस्पताल लाए गए एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है. एक व्यक्ति भाग गया और हम उसे भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

आरोपी पर था एक लाख का इनाम

उन्होंने यह भी बताया कि जांच में पता चला है कि यह व्यक्ति (मृतक) 4 अन्य लोगों के साथ डकैती में शामिल था. उसके सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम था. उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच जारी है... इसमें शामिल अन्य लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा." 

बता दें कि बीते दिनों हरिद्वार में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर करोड़ों के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे. नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने शोरूम में घुसकर पहले मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल किया. जिससे सभी स्टाफ अचेत हो गए. उसके बाद करोडों रुपए का सोना लेकर फरार हो गए. इस मामले में ज्वैलर्स एसोसिएशन ने विरोध जताया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement