हरिद्वार: पेशी पर ले जाए जा रहे कुख्यात बदमाश पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस के दो जवान घायल

हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहे कुख्यात अपराधी विनय त्यागी पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हमले में विनय त्यागी और पुलिस काफिले के दो कांस्टेबल घायल हो गए. घटना लक्सर फ्लाईओवर के पास हुई. पुलिस ने जिले में हाई अलर्ट जारी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
लक्सर में दिनदहाड़े हमला.(Photo: Screengrab) लक्सर में दिनदहाड़े हमला.(Photo: Screengrab)

अंकित शर्मा / चांदनी क़ुरैशी

  • हरिद्वार,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह घटना उस समय हुई, जब रुड़की जेल में बंद कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को कड़ी सुरक्षा में लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था.

जैसे ही पुलिस का काफिला लक्सर फ्लाईओवर के पास पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई गोलाबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर भीषण हादसा, खड़े ट्रक से घुसी तेज रफ्तार कार, 4 की मौत

बदमाशों की फायरिंग में कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं फायरिंग की चपेट में आने से पुलिस काफिले में शामिल दो कांस्टेबल भी जख्मी हो गए. घटना के वक्त स्पेशल वन पुलिस बल अपराधी को सुरक्षा में कोर्ट ले जा रहा था. घायल अपराधी और दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से विनय त्यागी को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है.

नाकेबंदी के बावजूद वारदात

इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में पहले से पुलिस की नाकेबंदी थी, इसके बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. हमले के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ की पुष्टि हुई है. फ्लाईओवर पर काफी देर तक तनाव का माहौल बना रहा.

Advertisement

घटना के बाद पूरे हरिद्वार जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस ने फरार बाइक सवार हमलावरों की तलाश के लिए सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. जगह-जगह वाहनों की तलाशी ली जा रही है और सीमावर्ती इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement