उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को नहर से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. वहीं, घायलों को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान करके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: मसूरी: गहरी खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटक की कार, पत्नी की मौत, पति और दो बेटे घायल
नहर से कार के रेस्क्यू का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कार नहर में गिरी हुई है. जबकि स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी एकत्रित हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. फिलहाल रेस्क्यू टीम द्वारा कार को नहर से बाहर निकाल लिया गया है.
राहुल सिंह दरम्वाल