87 लाख रुपये में बनी सड़क… पांच दिन में उग आई घास, कई जगह डामर उखड़ा, Video

उत्तराखंड के कोटद्वार में बनाई गई सड़क अपने भ्रष्टाचार की कहानी खुद बयां कर रही है. 87 लाख रुपये से बनी इस सड़क पर महज पांच दिन में ही घास उग आई है. लिहाजा, लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. घटिया निर्माण को लेकर ठेकेदार को सड़क बनाने से रोका गया था, लेकिन वह काम पूरा कर भाग खड़ा हुआ. 

Advertisement
इस नई बनी सड़क पर पांच दिन में घास निकलने लगी. इस नई बनी सड़क पर पांच दिन में घास निकलने लगी.

विकास वर्मा

  • कोटद्वार,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

उत्तराखंड के कोटद्वार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. लोक निर्माण विभाग दुगड्डा ने कोटद्वार के हल्दुखाता क्षेत्र में तीन किलोमीटर सड़क बनवाई थी. इसमें कुल 87 लाख रुपए का खर्च आया. मगर, सड़क पर महज 5 दिन में ही कहीं घास उग गई, तो कहीं का डामर उखड़ गया.

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जब ठेकेदार घटिया निर्माण कर रहा था, तो उसे काम बंद करने के लिए भी कहा गया था. मगर, संबंधित ठेकेदार रातों-रात सड़क का निर्माण कर नौ दो ग्यारह हो गया. अब ऐसे में लोकनिर्माण विभाग की कार्य शैली पर ही सवाल उठने लगे हैं. 

Advertisement

देखें वीडियो... 

रात में सड़क बनाकर गायब हो गया ठेकेदार- स्थानीय निवासी 

वहीं, स्थानीय निवासी आकाश बडोला ने कहा कि बीते मई-जून में इस सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था. उसके बाद बीच में लंबे समय तक काम बंद रहा. एक सप्ताह पहले कोलतार से सड़क पर डामरीकरण का काम किया गया. इस सड़क का निर्माण कार्य दिन में होना था, लेकिन ठेकेदार रात में सड़क बनाकर गायब हो गया. अब स्थित ऐसी है कि सड़क बने एक हफ्ता भी नहीं बीता है और कहीं डामर उखड़ रहा है, तो घास उग गई है.

ठेकेदार को दिया गया नोटिस, नहीं होगा भुगतान- सहायक अभियंता 

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप चमोली ने कहा कि ठेकेदार ने काफी त्रुटिपूर्ण काम किया है. विभाग की ओर से ठेकेदार को नोटिस दिया गया है. इस समय टेंपरेचर डाउन है, तो पीसी का काम नहीं हो सकता था. मगर, ठेकेदार के द्वारा विभाग के कर्मचारियों की अनुपस्थिति में रात को यह काम किया गया है. 

Advertisement

इसके बाद ठेकेदार वहां से चला गया. विभाग ने ठेकेदार का यह पूरा काम रिजेक्ट कर दिया है. ठेकेदार को नोटिस भेज गया है कि वह मानकों के तहत पूरे काम को दोबारा करेगा. इसके बाद काम की गुणवत्ता देखकर उसका भुगतान किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement