शिकार करने डेयरी फार्म में घुसे गुलदार पर टूट पड़े कुत्ते, जान बचाकर भागा, Video

हरिद्वार में एक गुलदार शिकार करने के मकसद से एक डेयरी फार्म में घुस गया. इस दौरान वहां मौजूद दो कुत्ते गुलदार पर टूट पड़े और हमला कर दिया. कुत्तों के हमले से डरकर गुलदार भागता दिखा. इस घटना में गुलदार घायल हो गया है. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर गुलदार को इलाज के लिए भेजा.

Advertisement
गुलदार पर टूट पड़े कुत्ते. (Video Grab) गुलदार पर टूट पड़े कुत्ते. (Video Grab)

मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

हरिद्वार में कुत्तों का शिकार करने के लिए एक डेयरी फार्म में घुसा गुलदार खुद ही कुत्तों का शिकार हो गया. गुलदार को घायल अवस्था में रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. देर रात गुलदार जंगल से निकलकर बहादराबाद के डेयरी फार्म में कुत्ते का शिकार करने के लिए घुसा था, लेकिन कुत्ते गुलदार से डरे ही नहीं. कुत्तों ने गुलदार का डटकर सामना किया. अंदर घुसते ही दो कुत्तों ने गुलदार को घेर लिया और गुलदार पर अटैक कर उसे घायल कर दिया.

Advertisement

शोर शराबा होने पर डेयरी फार्म के मालिक अमित चौहान ने कमरे का गेट बंद कर दिया. इसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार का रेस्क्यू किया और रेस्क्यू सेंटर भेज दिया.

यहां देखें वीडियो

पीड़ित अमित चौहान का कहना है कि यह हमारे कुत्ते बहुत वफादार हैं. बहुत बहादुर हैं. एक फीमेल डॉग ब्रांडी है. मेल डॉग सिंबा है. कर्मचारी का मुझे 2:30 बजे कॉल आया था कि भाई जल्दी आ जाओ, यहां गुलदार अंदर घुस आया है. मुझे लगा कि आज कुत्तों की जान पर बन आयी है, लेकिन जब मैं पहुंचा तो मामला उल्टा था. मेरे कुत्ते गुलदार के ऊपर हावी थे. इनके बीच में लड़ाई चल रही थी.

यह भी पढ़ें: घर में घुसा गुलदार, 8 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग-पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैंने आकर किसी तरह दरवाजे बंद किए और वन विभाग को सूचना दी. 15 मिनट के बाद उनकी टीम आ गई. दो घंटे बाद देहरादून से पूरी टीम आ गई. टीम ने बहुत अच्छा रेस्क्यू अभियान चलाया और गुलदार को पकड़ ले गए. हमने क्षेत्र में एंक्लोजमेंट किया हुआ है. प्रकृति के साथ संतुलन बनाने की बात है. सबको सोचना पड़ेगा.

मामले को लेकर क्या बोले वन रेंज अधिकारी?

हरिद्वार के वन रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी का कहना है कि मेरे साथ सुरक्षा बीट के प्रभारी वन क्षेत्र अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा और डॉ. अमित ध्यान और बाकी हमारे जो वन ऑफिसर हैं, वे मौजूद थे. यहां सुबह सूचना मिली थी कि एक गुलदार को कमरे बंद कर दिया गया है. तुरंत टीम पहुंच गई थी.

मौके पर पहुंचकर गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया गया, क्योंकि उसे भी चोट लगी हुई थी. इसलिए ट्रेंकुलाइज करने में परेशानी हुई, फिर दरवाजा काटकर पिंजरे में अंदर किया और उसे इलाज के लिए रेस्क्यू सेंटर भेजा. जैसे भी हालात होंगे, परमिशन मिलने पर उसको सुरक्षित स्थल में छोड़ दिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement