'PM मोदी जब अपने हाथ से देश की बागडोर देंगे, तब वो संभालेंगे', बोलीं CM योगी की बहन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि ने कहा, 'वो अपना मेहनत कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं, बाकी हमारे प्रधानमंत्रीजी हैं, जब वो अपने हाथ से उनको (सीएम योगी) को अपना कार्यकाल दे देंगे तो वह संभालेंगे.'

Advertisement
मां के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और बहन मां के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और बहन

दिलीप सिंह राठौड़

  • पंचूर,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • पैतृक गांव पहुंचे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
  • कल मां का पैर छूकर लिया था आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे हैं. कल और आज रात वह पंचूर में ही गुजारेंगे. सीएम योगी ने गांव पहुंचते पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह पूरे गांववालों से मिले. गांव में जश्न का माहौल है और सीएम योगी के छोटे भाई के बेटे का आज मुंडन संस्कार हो रहा है.

Advertisement

इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि ने बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए बहन शशि ने कहा, 'प्रधानमंत्रीजी जब अपने हाथ से देश की बागडोर देंगे तो वो (योगी) संभालेंगे.' बहन ने कहा, 'सब लोग बहुत खुश हैं, हर कोई आकर उनसे मिल रहा है और उनसे आशीर्वाद ले रहा है.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि ने कहा, 'अभी तक अकेले में मां सावित्री देवी से ही मिले हैं. इसके अलावा सभी परिजनों से वो सबके साथ (गांव के लोगों के साथ) ही मिले हैं.' बचपन की यादों पर बहन शशि ने कहा कि वो (सीएम योगी) हमारे साथ स्कूल गए, हमारे साथ 21 साल तक रहे, बचपन की यादें तो बुढ़ापे तक रहेंगी.

ये भी पढ़ें: योगी 2.0: अब दिखने लगे हैं भविष्य की राजनीति के कई अहम संकेत 

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए बहन शशि ने कहा, 'हमें अच्छा लगता है जब यूपी से आने वाला हर कोई उनका गुणगान गाता है, सब बोलते हैं कि ऐसा मुख्यमंत्री कोई नहीं बना. वो (सीएम योगी) अपने तक सीमित नहीं है. उनको अपने स्वास्थ्य की कोई फ्रिक नहीं रहती है. वो जनता की सेवा में लगे रहेंगे.'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भविष्य के सवाल पर बहन शशि ने कहा, 'यह तो भगवान की मर्जी, वो अपना मेहनत कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं, बाकी हमारे प्रधानमंत्रीजी हैं, जब वो अपने हाथ से उनको (सीएम योगी) को अपना कार्यकाल दे देंगे तो वह संभालेंगे.' 5 साल सीएम योगी के पैतृक गांव आने से पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

तीन दिन के उत्तराखंड दौरे पर हैं सीएम योगी

गौरतलब है कि तीन दिन के लिए अपने गृह राज्य उत्तराखंड पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपनी मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और उनसे बातचीत भी की. सीएम योगी की अपनी मां से मुलाकात के दौरान की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. 

मां और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर बहन शशि ने कहा, 'योगी जी की माता जी से बात हुई. माता जी ने बोला कि सबसे पहले गौ-सेवा है और जनता की सेवा तो इतना करो कि जनता याद ही करती रहे.' सीएम योगी आज यानी बुधवार को अपने भतीजे के मुंडन संस्कार में हिस्सा ले रहे हैं. 

Advertisement

कहा जा रहा है कि पिछले 28 सालों में यह पहला मौका है जब योगी आदित्यनाथ किसी आधिकारिक दौरे पर नहीं, बल्कि अपने किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हैं. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने गृह जनपद पौडी के यमकेश्वर क्षेत्र के एक कॉलेज में अपने आध्यात्मिक गुरू महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement