Uttarakhand: 'ऑपरेशन सिंदूर' की ऐतिहासिक सफलता पर भारतीय सेना व PM मोदी के सम्मान में पारित हुआ अभिनंदन प्रस्ताव

उत्तराखंड मंत्रिपरिषद ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना, प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्रालय के सम्मान में सर्वसम्मति से अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया है. मुख्यमंत्री धामी ने इसे सेना के पराक्रम और भारत की संप्रभुता का प्रतीक बताया. यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. इससे पहले देहरादून में तिरंगा यात्रा भी आयोजित की गई थी.

Advertisement
मंत्रिपरिषद की बैठक में CM पुष्कर सिंह धामी. मंत्रिपरिषद की बैठक में CM पुष्कर सिंह धामी.

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

उत्तराखंड मंत्रिपरिषद की बैठक में 'ऑपरेशन सिंदूर' की ऐतिहासिक सफलता पर भारतीय सेना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्रालय के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करते हुए सर्वसम्मति से अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया. यह बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

दरअसल, प्रस्ताव में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अदम्य साहस, रणनीतिक सूझबूझ और अपार पराक्रम का प्रतीक है. यह भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और आत्मबल का जीवंत प्रमाण बनकर सामने आया है. मंत्रिपरिषद ने इस अभियान को भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय करार दिया और विश्वास जताया कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: डिफेंस सेक्टर को बजट का बूस्टर... सेना ने देश का सिर ऊंचा किया, सरकार ने खोल दिया खजाना

राज्य सरकार यह प्रस्ताव भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय को भेजेगी, ताकि देश को यह संदेश पहुंचे कि उत्तराखंड की जनता भारतीय सेना के साहस और सरकार के दृढ़ निर्णयों के साथ खड़ी है. इससे पहले 13 मई को देहरादून में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई थी, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया और 'भारत माता की जय' के नारों से शहर गूंज उठा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को भारी नुकसान, चीन का फेल्योर, आतंकवाद पर रेडलाइन... पेंटागन के एक्सपर्ट ने बताया कैसे 'ऑपरेशन सिंदूर' बनेगा केस स्टडी

बता दें कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. भारत के इस मिसाइल हमले में 100 आतंकी मारे गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement