आपदा का दर्द: धराली के लोगों ने सुनाई तबाही की कहानी, सोमेश्वर मंदिर बना संकट की शरणस्थली, देखें Ground Report

तबाही के इस मंजर के बीच, धराली के सोमेश्वर मंदिर में महिलाओं ने शरण ली. यह मंदिर, जहां चारों ओर सब कुछ नष्ट हो गया था, सुरक्षित खड़ा रहा. इस मुश्किल घड़ी में जिन लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया था.

Advertisement
धराली में सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई हैं (Photo-ITG) धराली में सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई हैं (Photo-ITG)

आशुतोष मिश्रा / मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:36 AM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में स्थित धराली और हर्षिल गांव इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे हैं. आज तक की टीम हर बाधा पार करते हुए ग्राउंड ज़ीरो तक पहुंची, जहां पहाड़ों की ख़ामोशी में तबाही की चीखें गूंज रही हैं. 

जिस धराली बाजार में कभी खूब चहल-पहल हुआ करती थी वह अब मलबे और कीचड़ के ढेर में तब्दील हो चुका है.कई पुल बह गए हैं, जिससे संपर्क टूट गया है.

Advertisement

धराली से कुछ दूर हर्षिल में भागीरथी नदी का बहाव अचानक रुकने से झील जैसी स्थिति बन गई है. भू-स्खलन और भारी मलबे के चलते नदी का रास्ता रुक गया है, जिससे हर्षिल में संकट और गहरा गया है. यह किसी आने वाली और बड़ी आपदा की चेतावनी जैसा है.

धराली: मलबे का गांव
धराली गांव अब मलबे और कीचड़ का मैदान बन चुका है. पूरा बाज़ार ज़मीन के नीचे दब गया है. दुकानों और घरों के सिर्फ़ निशान बाकी हैं. गांव का मुख्य पुल, लोहे का स्ट्रक्चर, बह चुका है, जिससे गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.

यह भी पढ़ें: धराली बर्बाद... अब 50 फीट मलबे में सांसों की तलाश, डॉग्स से ड्रोन तक ऐसे चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

राहत में जुटी सेना और NDRF
सेना और NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. कई जगहों पर खुदाई कर लोगों तक पहुंचने की कोशिशें जारी हैं. एक सेना अधिकारी ने 'आज तक' को बताया कि ऑपरेशन लगातार चल रहा है और हर संभव कोशिश की जा रही है कि लोगों को सुरक्षित निकाला जाए.

Advertisement

मंदिर बना शरणस्थली
धराली का प्रसिद्ध सोमेश्वर महादेव मंदिर पूरी तरह सलामत है और अब वह संकट में घिरी महिलाओं और बुजुर्गों के लिए शरणस्थली बन गया है. कई महिलाएं इसी मंदिर में रह रही हैं और बाहर का मंजर देखकर दहशत में हैं.

लोगों ने 'आज तक' से बातचीत में बताया कि कैसे मलबा अचानक उनके घरों में घुसा, कैसे पूरी ज़िंदगी एक झटके में उजड़ गई. एक बुज़ुर्ग महिला ने टीम को खाना ऑफर करते हुए कहा — "हमारे पास कुछ नहीं बचा, लेकिन आपके आने से हिम्मत मिली है."

यह भी पढ़ें: 'मजदूरी के पैसे लेकर जल्द वापस लौट आऊंगा', धराली आपदा में लापता हुए संभल के सलमान और फुरकान की लास्ट कॉल, परिजनों ने बताई पूरी कहानी

तबाही की अनदेखी तस्वीरें
आज तक की टीम ने ऐसे दृश्य कैमरे में कैद किए हैं जो अब तक किसी ने नहीं देखे.  बाढ़ में बहती सड़कें, मलबे में दबे मंदिर के शिखर, और उन चेहरों की ख़ामोशी जो सब कुछ खो चुके हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement