उत्तराखंड: 15 बंदरों की मौत से इलाके में मचा हड़कंप, मुंह-कान से निकल रहा था खून

देहरादून-हरिद्वार रोड पर मणीमाई मंदिर के पास जंगल में 15 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन्हें कहीं दूसरी जगह से लाकर यहां फेंका गया है. इसलिए पुलिस हरिद्वार रोड पर स्थित टोल प्लाजा सहित अन्य जगहों के CCTV भी खंगाल रही है. पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 428 के तहत हत्या का केस दर्ज किया है. 

Advertisement
15 बंदरों के शव मिलने से मचा हड़कंप 15 बंदरों के शव मिलने से मचा हड़कंप

aajtak.in

  • ,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

उत्तराखंड के मणीमाई मंदिर के पास जंगल में 15 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन बंदरों को जहर देकर मारा गया है. क्योंकि बंदरों के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. बंदरों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.  

Advertisement

इस मामले पर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वन विभाग की तरफ से दी गई तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले को सुलझाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस ने संयुक्त टीम बनाई है.

जंगल में पड़े मिले 15 बंदर 

बताया जा रहा है कि सभी बंदर इस जंगल के नहीं हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन्हें कहीं दूसरी जगह से लाकर यहां फेंका गया है. इसलिए पुलिस हरिद्वार रोड पर स्थित टोल प्लाजा सहित अन्य जगहों के CCTV भी खंगाल रही है. पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 428 के तहत हत्या का केस दर्ज किया है. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मणिमाई मंदिर के पास इतनी बड़ी संख्या में हुई बंदरों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी गुस्सा देखने मिल रहा है. उत्तराखंड में बदंरों की संदिग्ध मौत की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले रामनगर में भी दर्जनभर से ज्यादा बदंरों को जहर देकर मारा गया था. जिसका आजतक खुलास नहीं हो सका है. बंदरों की पर एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इस घटना से जल्द ही पर्दा उठा लिया जाएगा. 

Advertisement

(रिपोर्ट- सागर शर्मा)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement