यूपी में बीजेपी की परीक्षा का वक्त नजदीक है. लिहाजा कामयाबी की पुख्ता तैयारी के लिए पार्टी सारे दांव आजमा रही है. चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी एक दांव ही है. इस विस्तार में 7 मंत्रियों ने शपथ ली. कुछ दिनों पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद को मौका मिला है. जितिन प्रसाद के अलावा संगीता बिंद ने भी मंत्री पद की शपथ ली. योगी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले जिन नामों की चर्चा है उनमें से एक ब्राह्मण चेहरा है बाकी छह पिछड़े और दलित हैं. देखें क्या है नए नामों के पीछे जातीय समीकरण.
Just before the elections, the expansion of the Yogi government's cabinet has happened. In this expansion, 7 ministers took the oath. Apart from Jitin Prasada, Sangeeta Bind also took an oath as a minister. One of the new ministers is a Brahmin face, the rest six are backward and Dalit. Understand what is the caste equation behind it.