बरेली: ब्लॉक प्रमुख के मैरेज हॉल पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, चुनाव से पहले छोड़ी थी बीजेपी

बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों  के अनुसार एक शिकायत  के आधार पर जांच में पाया गया कि बरेली विकास क्षेत्र के अधीन स्टेडियम रोड पर बनाये गये "सिटी डिवाइन बैंक्वेट हॉल" के नाम से अवैध मैरेज हॉल का संचालन किया जा रहा था.

Advertisement
बीएसपी नेता के अवैध मैरिज हॉल पर चला बुलडोजर बीएसपी नेता के अवैध मैरिज हॉल पर चला बुलडोजर

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • बीएसपी नेता योगेश पटेल के अवैध मैरेज हॉल पर चला योगी सरकार का बुलडोजर
  • विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए थे योगेश पटेल

उत्तर प्रदेश में चुनाव खत्म होने और योगी सरकार के दोबारा सत्ता में वापसी के बाद से ही अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर का कहर तेजी से शुरू हो गया है. इसी क्रम में बुधवार को बरेली में बसपा नेता और ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल के मैरेज हॉल पर योगी सरकार को बुलडोजर चल  गया.

बता दें कि योगेश पटेल चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए थे. दरअसल बरेली विकास प्राधिकरण के नये उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने जब से चार्ज संभाला है तबसे अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और उसका शुल्क वसूल कर सरकारी जमीन को  कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है.

Advertisement

17 करोड़ के घाटे में चल रहे प्राधिकरण के खाते में अब तक 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे जमा हो चुके हैं. बरेली विकास प्राधिकरण  ने मंगलवार को बरेली के स्टेडियम रोड स्थित सिटी डिवाइन मैरेज हॉल पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया.

आरोप है कि यह मैरेज हॉल नियम-कानून को ताक पर रखकर बनवाया गया था जिसकी जांच चल रही थी.

बसपा नेता योगेश पटेल सत्ता के हिसाब से अपना पद बचाए रखने के लिए चुनाव जीतने वाली पार्टी से जुड़ जाते थे लेकिन इस बार वो इस मामले में गच्चा खा गए. वो टिकट की चाहत में बीजेपी से बसपा में चले गये थे. 2022 के विधानसभा के चुनाव से पहले बसपा नेता और ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल ने  बीजेपी  से भोजीपुरा विधानसभा सीट से  टिकट मांगा था और न मिलने पर  नाराज होकर बसपा में शामिल हो गए थे.

Advertisement

उन्होंने भोजीपुरा से ही विधानसभा चुनाव लड़ा जिस वजह से बीजेपी को यह सीट गंवानी पड़ी और बीजेपी विधायक बहोरन लाल मौर्य को हार का मुंह देखना पड़ा.

इस मैरिज हॉल का क्षेत्रफल लगभग 2000 वर्ग मी है. इस मैरेज हॉल के खिलाफ यूपी नगर योजना और विकास अधिनियम 1973 की धाराओं के अंतर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में प्राधिकरण के मुख्य इंजीनियर आशु मित्तल के नेतृत्व में अनिल कुमार, सहायक अभियन्ता और अवर अभियन्तागण, प्रवर्तन दल  की मौजूदगी में मैरेज हॉल को बुलडोजर से तोड़ा गया. अधिकारियों ने कहा कि अवैध कब्ज़ेदारों और निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement