'दुख भरे दिन बीते रे भइया...', कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वरुण गांधी के 'स्वागत' का पोस्टर

सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) का प्रयागराज के कांग्रेसी नेता स्वागत कर रहे हैं. उनके लिए पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.

Advertisement
प्रयागराज में लगे वरुण गांधी के पोस्टर प्रयागराज में लगे वरुण गांधी के पोस्टर

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • प्रयागराज में शेयर किए जा रहे वरुण गांधी के पोस्टर
  • वरुण गांधी यूपी में पीलीभीत से सांसद हैं

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) किसानों को लेकर लगातार अपनी ही सरकार को चुनौती देते दिख रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के नेताओं ने उनके 'स्वागत' पोस्टर लगा दिए हैं. दरअसल, वरुण गांधी के कांग्रेस में जाने की अटकलें हैं. ऐसे में यूपी के प्रयागराज में कांग्रेस नेताओं ने कुछ पोस्टर्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं.

वरुण गांधी के स्वागत पोस्टर में लिखा है, 'दुःख भरे दिन बीते रे भइया अब सुख आयो रे.' इसमें वरुण गांधी के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी फोटो है. नीचे इरशाद उल्ला और बाबा अभय अवस्थी की तस्वीर लगी है. दोनों को ही कांग्रेस का वरिष्ठ नेता बताया गया है.

Advertisement

लखीमपुर खीरी कांड पर वरुण गांधी ने किया था ट्वीट

वरुण गांधी किसानों के मुद्दे पर लगातार पार्टी लाइन से कुछ हटकर बयान दे रहे हैं. उन्होंने लखीमपुर हिंसा मसले पर भी सीएम योगी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग उठाई थी. इसके अलावा घटना का वीडियो शेयर कर भी गुस्सा जाहिर किया था. इससे पहले उन्होंने यूपी सीएम को किसानों की विभिन्न मांगों के संबंध में भी पत्र लिखा था.

 

क्या वरुण गांधी और बीजेपी नेतृत्व के बीच दूरियां बढ़ गई हैं? इन अटकलों को बीजेपी के एक ताजा फैसले ने भी हवा दी थी जो कि लखीमपुर पर वरुण के बोलने के बाद लिया गया था. इसमें वरुण गांधी के साथ-साथ उनकी मां मेनका गांधी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया गया था.

हालांकि, इसपर वरुण गांधी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन किसानों के समर्थन में ट्वीट करना उन्होंने जारी रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement