'ओमप्रकाश राजभर बेमेल गठबंधन में, नहीं हुई राजनीतिक चर्चा', मुलाकात को लेकर बोले दयाशंकर सिंह

सुभासपा के चीफ ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात चर्चा में रही. वहीं, दयाशंकर सिंह ने बताया कि आखिर ओमप्रकाश राजभर उनसे क्यों मिलने आए थे और दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई.

Advertisement
दयाशंकर सिंह और ओमप्रकाश राजभर. -फाइल फोटो दयाशंकर सिंह और ओमप्रकाश राजभर. -फाइल फोटो

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • दयाशंकर सिंह बोले- बलिया की राजनीति मेलजोल वाली होती है
  • राजनीति में रास्ते हमेशा खुले होते हैं: दयाशंकर सिंह

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर चर्चा में हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी और अपनी पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ वे लगातार मोर्चा खोले रहे थे. राजभर योगी सरकार की विदाई का दंभ भी भर रहे थे. अब जब ओमप्रकाश राजभर यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलने पहुंचे तब सियासी अटककलों का बाजार गर्म हो गया. इस मुलाकात को लेकर यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खुद बताया है कि राजभर से मुलाकात के दौरान क्या बातें हुईं.

Advertisement

दयाशंकर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर के साथ मुलाकात को औपचारिक बताया और कहा कि वे अपने इलाके से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक कट को शुरू कराए जाने के संबंध में एक विधायक के तौर पर मिलने आए थे. एक विधायक के तौर पर औपचारिक मुलाकात होती है. इस दौरान कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.

बलिया की राजनीति मेलजोल वाली होती है: दयाशंकर सिंह

दयाशंकर सिंह ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि इससे पहले भी दूसरे दलों के नेताओं के साथ मेरी मुलाकात होती रही है. बलिया की राजनीति मेलजोल वाली होती है. दयाशंकर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर की गठबंधन में वापसी के कयासों पर कहा कि गठबंधन में कौन आएगा, यह तो शीर्ष नेतृत्व को तय करना है. उन्होंने दावा किया कि वैचारिक तौर पर देखा जाए तो मैंने पहले भी उनकी (ओमप्रकाश राजभर की) पार्टी के वोटर को पार्टी से जोड़ने का काम किया है.

Advertisement

राजनीति में रास्ते हमेशा खुले होते हैं: दयाशंकर सिंह

यूपी के परिवहन मंत्री ने कहा कि राजनीति में रास्ता हमेशा खुला रहता है. ओमप्रकाश राजभर एक बेमेल गठबंधन में शामिल हैं. बाकी दलों से आए लोगों को भी मौका मिला और वे भी मंत्री बनाए गए. उन्होंने आगे कहा कि वैचारिक रूप से भले ही हम विरोधी हैं लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर विकास के लिए एकजुट होकर काम करते हैं.

दयाशंकर सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की मांग को हमारे नेता भी पूरा करते हैं. ललितपुर की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने एक्शन लिया है. योगी सरकार में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाता है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement