यूपी: लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही, 15 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
लखनऊ में बारिश से जलभराव लखनऊ में बारिश से जलभराव

कुमार अभिषेक / उदय गुप्ता

  • लखनऊ,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • यूपी के कई जिलों में पिछली रात से भारी बारिश
  • बारिश के चलते दर्जन भर से ज्यादा की मौत
  • लखनऊ के कई इलाकों में जलभराव

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में रिहायशी मकान जमींदोज हो गए हैं. जिनमें दबकर कई लोगों की मौत होने की जानकारी है.

Advertisement

जौनपुर में बारिश के चलते मकान ढहा, चार लोगों की मौत
जौनपुर में भारी बारिश के चलते कच्चा मकान गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. इसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटी शामिल हैं. जिले के सुजानगंज थाना अंतर्गत सरायखानी गांव में भारी बरसात के चलते कच्चा मकान गिर जाने से पति पत्नी और बेटी की मौत हो गई. एक अन्य घटना में सिकरारा थाना क्षेत्र में कच्चा मकान गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई. शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की. 

सुजानगंज थाना क्षेत्र के सरायखानी गांव में सुबह भारी बारिश के चलते भारत जायसवाल का कच्चा मकान गिर गया. गांव के लोगों द्वारा मलबे में से परिवार के पांच सदस्यों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पति भारत जायसवाल पत्नी गुलाबी देवी और पुत्री साक्षी को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने घटना में मृत 3 लोगों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

फतेहपुर में पांच लोगों की गई जान
यूपी के फ़तेहपुर जिले में 48 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है. लगातार हो रही बारिश से कच्चा मकान गिरने से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में तीन मासूम बच्चों सहित एक युवक व एक अधेड़ की दबकर मौत हो गई घर गिरने की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम हर संभव मदद देने का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया है. जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के महरहा गांव में कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर दो वर्षीय मासूम बच्ची कोमल की मौत हो गई. 

वहीं भिक्की लाल 45 वर्ष व उसकी पत्नी अनिता देवी (40 वर्ष) घायल हो गए, जिनको पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में घर गिरने से गुड़िया 13 वर्ष व मुस्कान 3 वर्ष की मौत हो गई. साथ ही जिले के ललौली थाना क्षेत्र के जजरहा गांव में घर के मलबे में दबकर राकेश 26 वर्ष की मौत हो गई. असोथर थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव में कच्चा मकान का मलबा गिरने से किफायत पुत्र हसमत अली 48 की दबकर मौत हो गई.

बाराबंकी में 5 लोगों की मौत
यूपी के बाराबंकी में बुधवार देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश में घर की कच्ची दीवार गिरने से पिता और पुत्र की मौत हो गयी. बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. रामसनेहीघाट कोतवाली के बसैयागपुर मजरे ढेमा में दीवार ढहने से 40 वर्षीय अरविंद और उनके सात वर्षीय पुत्र की मलबे में दबकर मौत हो गई. दीवार गिरने से हुई मौत पर रामसनेही घाट के एसडीएम तहसील प्रशासन और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को आपदा के तहत राहत राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. तहसील रामसनेही घाट के एसडीएम प्रतिपाल सिंह ने बताया कि बारिश से घर की कच्ची दीवार गिरने से पिता-पुत्र की मौत हुई है. इनको सहायता राशि देकर मदद की जाएगी. रामसनेही घाट में एक और व्यक्ति की मौत हुई है. इसके अलावा दरियाबाद में एक और सतरिख में भी एक मौत की सूचना है. 

Advertisement

अमेठी में सात साल की बच्ची की हुई मौत
अमेठी के जायस के चौधराना मोहल्ले में बारिश के पानी से रिस रिस कर कच्ची दीवार गिरने से 7 वर्षीय अलीशा की मलबे में दबकर मौत हो जाने की सूचना है, बताया जा रहा है की चौधराना मोहल्ले के रहने वाले मुजीब कुरैशी की सात वर्षीय बच्ची अलीशा अपने घर के बगल आज सुबह जा रही थी.तभी पड़ोसी की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गयी जिसमें वो दब गयी जब तक लोग समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गयी, उसकी मौत से घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है.

(जौनपुर से राजकुमार सिंह,फतेहपुर से नितेश,बाराबंकी से रेहान और अमेठी से आलोक श्रीवास्तव के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement