UP: आपसी विवाद में दबंग लड़कों ने दलित से चटवाया पैर, Video Viral

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कुछ दबंग लड़कों ने एक दलित लड़के से अपना पैर चटवाया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने सभी आरोपी नाबालिग लड़कों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement
दलित लड़के से पैर चटवाते दबंग दलित लड़के से पैर चटवाते दबंग

शैलेन्द्र प्रताप सिंह

  • रायबरेली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के रायबरेली का वीडियो वायरल
  • पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित लड़के के साथ मारपीट करते हुए आरोपी का पैर चटवाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 2 मिनट 30 सेकेंड के एक वीडियो में लड़का जमीन पर बैठा है और उसने अपने कान को पकड़ रखा है. आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठा और अपना पैर चटवा रहा है.

वायरल वीडियो की पुष्टि भी हो गई. वीडियो 10 अप्रैल का बताया जा रहा है, जो जगतपुर कस्बा का रहने वाला एक दलित लड़का है, छात्र ने 11 अप्रैल को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि सलोन रोड निवासी उसका साथी उसे बाइक पर बैठाकर चांदमऊ बाग ले गया था, जहां पर पहले से ही पांच-छह लड़के मौजूद थे. इस दौरान सभी ने उसकी हॉकी और केबल से पिटाई कर दी. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस मामले में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह का कहना है, 'कुछ दिन पहले जगतपुर के पास एक छात्र के साथ सड़क पर 5-6 लड़कों ने मारपीट की थी. पीड़ित छात्र ने थाना जगतपुर आकर तहरीर दिया था, जिसके आधार पर मारपीट में शामिल छात्रों के विरुद्ध थाना जगतपुर में सुसंगत धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कर ली गई.'

इसी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर सभी आरोपी छात्रों की पहचान हो गई है. सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. उन्हें न्यायिक बोर्ड के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement