UP में 'बाबा के बुलडोजर' का जलवा, अब शादियों में दिया जा रहा है गिफ्ट

उत्तर प्रदेश में 'बाबा के बुलडोजर' का जलवा बढ़ता जा रहा है. योगी सरकार की वापसी के बाद नवविवाहित जोड़ों को 'बाबा का बुलडोजर' भेंट किया जाने लगा है.

Advertisement
नवदंपत्तियों को गिफ्ट में दिया गया 'बाबा का बुलडोजर' नवदंपत्तियों को गिफ्ट में दिया गया 'बाबा का बुलडोजर'

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • नए जोड़ों के बीच बांटा गया 'बुलडोजर'
  • मेयर अभिलाषा गुप्ता ने दिया गिफ्ट

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद बुलडोजर का जलवा बढ़ता जा रहा है. चुनाव के बाद अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है तो लोग एक-दूसरे को 'बुलडोजर' गिफ्ट दे रहे हैं. आपने शादियों में तमाम तोहफे दूल्हा-दुल्हन को देते देखें होंगे लेकिन अब उत्तर प्रदेश में नवविवाहित जोड़ों को 'बाबा का बुलडोजर' भेंट किया जाने लगा है.

Advertisement

संगम नगरी प्रयागराज में सोमवार को चौरसिया समाज ने नौ जोड़ो का सामूहिक विवाह करवाया. इन नवविवाहितों को उपहार के रूप में बुलडोजर स्वरूप प्लास्टिक का खिलौना भेंट किया गया. वहीं 'बाबा का बुलडोजर' पाकर नए जोड़े भी बेहद खुश होकर गलत काम को न सहने की बात कह रहे है.

उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं पर योगी सरकार कहर बनकर टूटी थी और 2022 के विधानसभा चुनाव में बुलडोज़र बाबा खूब छाये थे. योगी सरकार दोबारा सत्ता में आई तो उसका असर ऐसा हुआ कि शादियों में बुलडोज़र गिफ्ट में दिए जाने लगे है. प्रयागराज में चौरसिया समाज के लोगों ने नौ जोड़ो का सामूहिक विवाह का आयोजन कराया था.

'बाबा का बुलडोजर' माफियाओ के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद अब वो प्रतीक बन गया है, जिसकी मिसाल अब सालों तक दी जाएंगी. इस कार्यक्रम में दोबारा कैबिनेट मंत्री बने नन्द गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर समेत चौरसिया समाज के कई पदाधिकारी भी शामिल रहे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement