लखनऊः कार टच होने पर भड़की युवती, ड्राइवर को सरेराह पीटा, वीडियो वायरल

युवती जब युवक की पिटाई कर रही थी, राहगीरों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तमाशा देखते रहे. लोग वीडियो बनाते रहे और युवती, युवक की पिटाई करती रही.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • पुलिस ने 3 युवकों का किया चालान
  • युवक को पिटते देखता रहा ट्रैफिक पुलिस का जवान

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवती की कार का एक्सीडेंट हो गया. कार टच हो जाने पर भड़की युवती ने जमकर बवाल काटा. महिला ने कार सवार युवक की सरेराह जमकर पिटाई कर दी. युवती जब युवक की पिटाई कर रही थी, राहगीरों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तमाशा देखते रहे. लोग वीडियो बनाते रहे और युवती, युवक की पिटाई करती रही.

Advertisement

एक युवक ने जब पिट रहे युवक को बचाने की कोशिश की तो युवती उससे भी भिड़ गई. किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. पुलिस ने इस मामले में जिस युवक को मार पड़ी, उसके साथ दो अन्य युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना कृष्णानगर स्थित अवध चौराहे पर थाना वजीर गंज के रहने वाले सहादत अली, इनायत अली और दाऊद अली कानपुर रोड से आ रहे थे. इस दौरान सड़क पर जा रही युवती से कार टच हो गई. इससे भड़की युवती ने कार सवार सहादत अली को बीच रोड पर ही पीटना शुरू कर दिया. साथी को पिटते देख इनायत और दाऊद भी पहुंच गए. युवती उनसे भी भिड़ गई. इस दौरान मौके पर ट्रैफिक सिपाही भी मौजूद था. यह पूरा ड्रामा काफी देर तक सड़क पर चलता रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सहादत अली को पकड़ लिया.

Advertisement

सहादत अली के अन्य साथी पुलिस को देख मौके से भाग निकले. पुलिस ने बाद में उन दोनों को भी पकड़ लिया. पुलिस ने तीनों को शांति भंग में चालान कर दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस संबंध में एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र सिंह ने कहा कि रोड पर युवती की युवक से झड़प हुई थी. महिला की ओर से इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement