उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सुरेश राही सीतापुर के डीएम कार्यालय के बाहर अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों पर मनमानी और आदेशों की अवहेलना को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मंत्री के धरने पर बैठने से अधिकारी हैरान रह गए.
यह पूरा मामला राज्य मंत्री की हरगांव विधानसभा क्षेत्र के पिपरा घूरी गांव का है. राज्य मंत्री का आरोप है कि प्रधान कमलेश एक दबंग किस्म का व्यक्ति है, उसे सीतापुर पुलिस द्वारा बाकायदा सुरक्षा भी प्रदान की गई है. गांव के ही करीब 170 लोगों को ग्राम सभा की जमीन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नोटिस दिया गया था. सुरेश राही का आरोप है कि प्रधान के इशारे पर गांव के लोगों को परेशान किया जा रहा है.
प्रधान पर बेकसूरों को फंसाने का आरोप
मंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में पिपरा घूरी गांव में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था. उसमें भी प्रधान के द्वारा बेकसूरों को फंसाने का कुचक्र रचा गया है. इसी कड़ी में पिपरा घूरी गांव में एक गोशाला बनी है जिसमें भारी तादाद में मवेशियों को प्रधान द्वारा छोड़ने का आरोप भी राज्यमंत्री सुरेश राही ने लगाया है.
डीएम-एसपी ने मंत्री को मनाया
कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही के धरने की खबर आग की तरह फैल गई. आनन-फानन में डीएम अनुज सिंह और एसपी घुले सुशील चन्द्रभान सहित दर्जनों अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां से वे राज्य मंत्री को धरने से उठाकर तुरंत अपने ऑफिस लेकर गए. बता दें कि इससे पहले भी कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही जिले के अधिकारियों पर क्षेत्र के लोगों की अवहेलना का गंभीर आरोप लगा चुके हैं.
aajtak.in