UP: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की डिग्री असली या नकली? कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की कथित फर्जी डिग्री (Fake Degree) मामले में आज प्रयागराज की एसीजेएम-17 कोर्ट फैसला सुनाएगी.

Advertisement
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य. (फाइल फोटो) यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य. (फाइल फोटो)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • प्रयागराज की एसीजेएम-17 कोर्ट सुनाएगी फैसला
  • फर्जी डिग्री लगाकर 5 अलग-अलग चुनाव लड़ने के आरोप
  • वरिष्ठ भाजपा नेता दिवाकर त्रिपाठी ने दाखिल की थी अर्जी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की कथित फर्जी डिग्री (Fake Degree) मामले में आज प्रयागराज की एसीजेएम-17 कोर्ट फैसला सुनाएगी. यह फैसला आज यानी बुधवार की शाम करीब चार बजे के आसपास सुनाया जाएगा. 

बीते 6 अगस्त को इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला रिजर्व किया था. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर आरोप कि उन्होंने फर्जी डिग्री लगाकर 5 अलग-अलग चुनाव लड़े. साथ ही उनपर आरोप है कि फर्जी डिग्री के आधार पर ही उन्होंने पेट्रोल पंप भी हासिल किया. आरटीआई एक्टिविस्ट और वरिष्ठ भाजपा नेता दिवाकर त्रिपाठी की ओर से कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी.

Advertisement

आरटीआई एक्टिविस्ट दिवाकर की तरफ से कोर्ट में दी गई अर्जी में कहा गया है कि साल 2007 में शहर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा का चुनाव लड़ा. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य चुनाव भी लड़े हैं. उन्होंने अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र में हिंदी साहित्य सम्मेलन के द्वारा जारी प्रथम, द्वितीय आदि की डिग्री लगाई है. यह प्रदेश सरकार या किसी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है.

इसपर भी क्लिक करें- यूपी: अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं सीएम योगी! दिग्गज नेताओं को उतारने की तैयारी में बीजेपी

इन्हीं डिग्रियों के आधार पर उन्होंने इंडियन ऑयल कारपोरेशन से पेट्रोल पंप भी हासिल किया है. इसके अलावा उनपर यह भी आरोप लगाया गया है कि उनकी डिग्रियों में अलग-अलग तारीख अंकित है.अब कोर्ट इस मामले में आज फैसला सुनाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement