उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (Apna Dal) ने यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने इस चुनाव के लिए अपना दल को 14 सीटें थीं, उसमें से अब 9 पर अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया है. इस प्रदर्शन से अपना दल के कार्यकर्ता भी खासा उत्साहित हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
अपना दल(एस) के प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि, अपना दल(एस) ने यूपी में 14 ब्लॉक प्रमुख सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे,और जिसमें से 9 सीटों पर अपना दल सोनेलाल के उम्मीदवारों ने फतेह हासिल की.
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अपना दल का बढ़िया प्रदर्शन
प्रदेश प्रवक्ता ने आगे बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पार्टी के कैंडिडेट्स ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सफल रहे और 14 सीटों में नौ सीटों को अपने खेमे कर पाए. जीती हुईं 9 सीटों की बात करें तो 2 सीट जिला सोनभद्र, 2 सीट फतेहपुर से, 2 सीट वाराणसी से निकालीं.वहीं एक-एक सीट मिर्जापुर,सिद्धार्थ नगर और 1 सीट प्रयागराज से अपना दल(एस) के उम्मीदवारों ने निकाली.
अपना दल(एस)के प्रवक्ता ने आगे बताते हुए कहा कि,सभी सीटों पर जीते हुए कैंडिडेट्स को खुद अनुप्रिया पटेल ने बधाई और शुभकामनाएं दीं.वहीं जो उम्मीदवार ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हार गए हैं उनके लिए अनुप्रिया पटेल ने निरंतर प्रयासरत और और अधिक मेहनत करने की बात कही.
बीजेपी ने लहराया जीत का परचम
इस चुनाव में बीजेपी ने भी जबरदस्त जीत हासिल की है. अगर जिला पंचायत अक्ष्यक्ष चुनाव में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया था, तो अब यहां ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी बीजेपी ने सपा के कई मजबूत गढ़ में भी अपनी जीत हासिल की है. फिर चाहे वो फिरोजाबाद हो या फिर शिकोहाबाद. सीएय योगी ने इस जीत को पीएम मोदी की नीयितों का परिणाम बताया है. उनकी माने तो ये जनता का वो मूड जो उन्होंने 2022 के लिए पहले से बना लिया है.
अब एक तरफ बीजेपी इस जीत से गदगद दिखाई पड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है. कई जगहों पर हुईं हिंसा को लेकर विरोध किया जा रहा है. शुक्रवार को तो अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया था कि सीएम के इशारे पर ही इस प्रकार की हिंसा को अंजाम दिया जा रहा था.
सत्यम मिश्रा