भाजपा के बाद अब Samajwadi Party की तिरंगा यात्रा, कन्नौज में अखिलेश दिखाएंगे हरी झंडी

समाजवादी पार्टी आज तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज में यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यूपी में विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी गाजीपुर में हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे. यह यात्रा गाजीपुर की सातों विधानसभा में घूमते हुए बलिया, मऊ, जौनपुर से होते हुए वाराणसी तक जाएगी.

Advertisement
अखिलेश यादव (File Photo) अखिलेश यादव (File Photo)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने तिरंगा यात्रा निकालने की शुरुआत कर दी है. भाजपा के बाद अब समाजवादी पार्टी भी तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. इसके लिए पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज कन्नौज से तिरंगा यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं.

वहीं, यूपी में विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी गाजीपुर में हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे. यह यात्रा गाजीपुर की सातों विधानसभा में घूमते हुए बलिया, मऊ, जौनपुर से होते हुए वाराणसी तक जाएगी. यात्रा के लिए सपा नेता अभिषेक यादव के साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भाजपा ने दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकाली थी. दिल्ली के लाल किले से इंडिया गेट होते हुए संसद भवन तक निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी सांसद और मंत्री शामिल हुए थे.

लाल किले से विजय चौक तक यात्रा

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लाल किले से संसद भवन के बाहर विजय चौक तक तिरंगा यात्रा निकली. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया. करीब घंटेभर चली ये तिरंगा यात्रा इंडिया गेट होते हुए संसद भवन तक पहुंची. तिरंगा यात्रा में बीजेपी के नेता, मंत्री और सांसद शामिल हुए.

यात्रा के बाद छिड़ गई थी जुबानी जंग

आयोजन से विपक्षी सांसदों ने किनारा कर लिया था. बाइक रैली की शक्ल में निकली सांसदों की तिरंगा यात्रा से विपक्षी दलों के किनारा करने के बाद इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग छिड़ गई थी. सत्ता पक्ष तिरंगा रैली से किनारा करने को लेकर विपक्ष पर हमलावर हो गया था.

Advertisement

राहुल गांधी ने किया था पलटवार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सत्ता पक्ष पर पलटवार किया था. राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा था कि देश की शान है हमारा तिरंगा, हर हिंदुस्तानी के दिल में है हमारा तिरंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement