टीचर के तबादले पर फूट-फूट कर रोने लगे बच्चे, खाना भी छोड़ा, Video वायरल

यूपी के बलिया में एक सरकारी स्कूल से टीचर का ट्रांसफर हुआ तो वहां के छात्र-छात्राएं फूट-फूट कर रोने लगे और सरकार से उनका ट्रांसफर रोकने की मांग करने लगे. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
टीचर के ट्रांसफर पर रोने लगे बच्चे टीचर के ट्रांसफर पर रोने लगे बच्चे

अनिल अकेला

  • बलिया,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST
  • बलिया में टीचर के ट्रांसफर पर रोने लगे छात्र-छात्राएं
  • टीचर मनीष के ट्रांसफर को रोकने की मांग

उत्तर प्रदेश के बलिया में सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों को भावुक कर रहा है. दरअसल प्राथमिक विद्यालय कलना में शिक्षक की विदाई समारोह में छोटे छोटे मासूम बच्चे फूट-फूट कर रो रहे हैं, जिसे देखकर ग्रामीणों के आखें भी नम दिखीं.

बच्चे अपने इस शिक्षक को किसी भी कीमत पर जाने नहीं देना चाहते थे. मासूम छात्राएं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने शिक्षक मनीष के ट्रांसफर को रोकने की मांग कर रहे हैं. यहां तक कि बच्चों ने टीचर को रोकने के लिए स्कूल में बने MDM (मिड डे मील) तक खाना छोड़ दिया.

Advertisement

स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल ने कहा, शिक्षक का छात्रों से काफी लगाव था. वो खेल-खेल में शिक्षक के पढ़ाने का अनोखा अंदाज भूल नहीं पा रहे हैं. शिक्षक मनीष को रोकने के लिए  MDM तक खाना मुनासिब नहीं समझा.

यहां देखिए वीडियो       

दरअसल पिछले तीन वर्षों से प्रभारी प्रिंसिपल पद पर तैनात शिक्षक मनीष का ट्रांसफर अंबेडकर नगर होने पर स्कूल में फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें छात्र फूट-फूट कर रोए और कहने लगे उन्हें किसी कीमत पर जाने नहीं देना चाहते.

स्कूल की छात्राओं ने कहा कि मनीष सर की बहुत याद आती है. वह गरीब छात्रों को अपनी सैलरी से कॉपी, पेंसिल देते थे और उनकी जरूरतों के बारे में पूछते रहते थे. स्कूल की छुट्टियों में भी आकर क्लास लेते थे. उनके पढ़ाने का अनोखा अंदाज था. छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री से उनका स्थानांतरण रोकने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल की मानें तो शिक्षक मनीष का ट्रांसफर अंबेडकर नगर में हुआ. वह 2018 से ही इस स्कूल में नियुक्त थे. टीचर मनीष की असली कमाई इन छात्रों का प्रेम ही है जो उनके चले जाने के बाद भी बच्चे भूल नहीं पा रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement