UP: सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर, एक करोड़ थी कीमत

UP News: यूपी में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन सख्त है. इसके तहत सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष उज्जवल सिंह दीदार उर्फ साबी के अवैध होटल पर बुलडोजर की मदद से कब्जा वाले जगहों को खाली कराया गया.

Advertisement
सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के अवैध होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के अवैध होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर

आमिर खान

  • रामपुर,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST
  • अवैध होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर
  • पुलिस ने उज्जवल सिंह को माफिया घोषित किया
  • नैनीताल हाईवे पर बना है अवैध होटल

उत्तर प्रदेश में इन दिनों सरकारी और अवैध जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. अवैध कब्जा किए गए जगहों पर बुलडोजर चलवा कर उसे कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. इसके तहत रामपुर में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष उज्जवल सिंह दीदार उर्फ साबी के अवैध होटल पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. पुलिस ने उज्जवल सिंह दीदार को माफिया घोषित किया है. 

Advertisement

दरअसल, बिलासपुर से होकर नैनीताल जाने वाले हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर अवैध तरीके से होटल बनाया गया था. प्रशासन ने होटल के अवैध ढांचे को अब ध्वस्त कर दिया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है. इससे पहले भी उज्जवल सिंह दीदार की अन्य संपत्तियों पर प्रशासन का बुलडोजर चल चुका है.

इस मामले में रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि उज्जवल सिंह दीदार बिलासपुर के माफिया हैं. उन्होंने नैनीताल जाने वाले राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर एक होटल बना रखा था. अवैध रूप से बने उस होटल को गिराया गया है. इस होटल की कीमत एक करोड़ से ज्यादा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement