चित्रकूट में RSS प्रचारकों की महाबैठक शुरू, जमीनी स्तर पर नब्ज टटोलेंगे मोहन भागवत

प्रतिवर्ष यह बैठक जुलाई महीने में होती है, पिछले वर्ष इस बैठक का आयोजन चित्रकूट में ही होना तय हुआ था लेकिन कोरोना से उपजी परिस्थितियों के कारण साल 2020 में ये बैठक नहीं हो सकी थी. इसलिए इस वर्ष चित्रकूट में ही यह बैठक हो रही है.

Advertisement
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो) आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • चित्रकूट,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • चित्रकूट में आरएसएस की वार्षिक बैठक आज से
  • क्षेत्रीय प्रचारकों से लेकर प्रांत प्रचारकों की बैठक
  • मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबाले रहेंगे मौजूद

चित्रकूट में आज से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक शुरू होने जा रही है. इसमें विशेष रूप से आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एवं सभी पांचों सह सरकार्यवाह उपस्थित रहेंगे. साथ ही संघ के सातों कार्य विभाग के अखिल भारतीय प्रमुख व सह प्रमुख सहभागी होंगे.

इसके संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है. इस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रतिवर्ष यह बैठक जुलाई महीने में होती है, पिछले वर्ष इस बैठक का आयोजन चित्रकूट में ही होना तय हुआ था लेकिन कोरोना से उपजी परिस्थितियों के कारण 2020 में ये बैठक नहीं हो सकी थी. इसलिए इस वर्ष चित्रकूट में ही यह बैठक हो रही है. कोरोना नियमों के अनुसार संख्या को नियंत्रित करने हेतु कुछ कार्यकर्ता यहां प्रत्यक्ष रूप से मौजूद रहेंगे, कुछ आभासी (ऑनलाइन) माध्यम से जुड़ेंगे. 9-10 जुलाई को 11 क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक तथा सह क्षेत्र प्रचारकों की बैठक होगी.

Advertisement

UP का मिजाज टटोलने मंगलवार से हफ्ते भर के चित्रकूट प्रवास पर मोहन भागवत, करेंगे चुनाव पर मंथन

मिली जानकारी के अनुसार 12 तारीख को देश भर के सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक एवं सह प्रांत प्रचारक भी आभासी (ऑनलाइन) माध्यम से जुड़ेंगे. 13 जुलाई को विभिन्न संगठन के अखिल भारतीय संगठन मंत्री आभासी माध्यम से बैठक में सहभागी होंगे.

संगठनात्मक विषयों पर केंद्रित होगी बैठक 

यह बैठक सामान्यतः संगठनात्मक विषयों पर केंद्रित रहेगी. साथ ही कोरोना के संक्रमण से पीड़ित लोगों की सहायता हेतु स्वयं सेवकों द्वारा किए गए देशव्यापी सेवा कार्यो की भी समीक्षा की जाएगी. इतना ही नहीं देश में संभावित तीसरी लहर के प्रभाव का आकलन कर, आवश्यक कार्य योजना पर भी विचार होगा.

शाखाओं के दोबारा से संचालन पर होगी बातचीत 

अनलॉक की प्रक्रिया में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे जनजीवन को देखते हुए संघ शाखाओं के संचालन की समीक्षा तथा योजनाओं पर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है. बैठक में संघ प्रशिक्षण तथा विभिन्न प्रकार के संघ कार्यों का आकलन करते हुए नई योजनाओं पर विचार किया जाएगा. इस बैठक में सरसंघचालक एवं सभी प्रमुख अधिकारियों के प्रवास की भी निश्चित योजना बनाई जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement