राज्यसभा चुनाव: यूपी के लिए बीजेपी ने दो और नामों का ऐलान किया

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश से दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है. पार्टी ने यूपी से मिथिलेश कुमार और के लक्ष्मण को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. सभी आठ उम्मीदवार कल सुबह 11 बजे अपना नामांकन करेंगे.

Advertisement
बीजेपी ने घोषित किए राज्यसभा उम्मीदवार बीजेपी ने घोषित किए राज्यसभा उम्मीदवार

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • बीजेपी की आठ सीटों पर जीत तय मानी जा रही
  • बिहार से सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल को मौका

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश से दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो गया है. पार्टी ने यूपी से मिथिलेश कुमार और के लक्ष्मण को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. सभी आठ उम्मीदवार कल सुबह 11 बजे अपना नामांकन करेंगे.

यूपी के अलावा कर्नाटक से लाहर सिंह सिरोया और मध्य प्रदेश से सुम्रिता वाल्मिकी को भी मौका दिया गया है. इससे पहले यूपी की सूची जारी करते वक्त पार्टी ने 6 नामों का ऐलान किया था. उस लिस्ट में यूपी से लक्ष्मीकांत वाजपेयी और राधा मोहन अग्रवाल समेत 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई थी. इसके अलावा दो महिलाओं को भी इस पार्टी राज्यसभा भेजना की तैयारी कर रही है. पार्टी ने सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव को मौका दिया है. अब सोमवार को पार्टी की तरफ से दो और उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है. 

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी से 11 राज्यसभा की सीटें रिक्त हैं. बीजेपी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी का वनवास खत्म किया है. वाजपेयी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई थी और संगठन की कमान संभाल रहे थे. उसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में संगठन ने उन्हें जॉइनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया था. इसके अलावा लक्ष्मीकांत वाजपेई ने चुनाव से पहले बड़े स्तर पर अन्य दलों के नेताओं को बीजेपी जॉइनिंग कराई थी. माना जा रहा है कि यूपी से बीजेपी की आठ सीटें जीतना तय है.

यूपी के अलावा बीजेपी ने मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, कर्नाटक से निर्मला सीतारमन और जग्गेश, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और डॉ. अनिल सुखदेवराव, राजस्थान से घनश्याम तिवारी, उत्तर प्रदेश से लक्ष्मीकांत बाजपेई, राधामोहन अग्रवाल, उत्तराखंड से कल्पना सैनी, बिहार से सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल और हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है. दूसरी सूची में महाराष्ट्र से धनंजय महादिक और झारखंड से आदित्य साहू का नाम दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement