Prayagraj News: एक्शन में प्रयागराज के SSP, शिकायतें मिलीं तो 12 दारोगा पर की ये कार्रवाई

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने 12 दारोगा को लाइन हाजिर किया है. इस सभी पर काम में लापरवाही के आरोप हैं. लोगों ने इनकी शिकायत की थी, जिसके बाद एसएसपी ने जांच के बाद इन पर एक्शन लिया.

Advertisement
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार. प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार.

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • 12 दारोगा के खिलाफ लगातार मिल रही थीं शिकायतें
  • प्रयागराज SSP अजय कुमार ने किया लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एसएसपी अजय कुमार ने काम में लापरवाही के चलते अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 12 दारोगा को लाइन हाजिर किया है. जिसमें हंडिया थाने से तीन, झूंसी थाने से तीन, मऊआइमा थाने से दो, नैनी, कर्नलगंज, खीरी और औद्योगिक थाना क्षेत्र से एक-एक दारोगा शामिल हैं.

दरअसल, कई दिनों एसएसपी अजय कुमार को इनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं कि ये दारोगा अपने काम को ठीक से नहीं कर रहे हैं. जनता के साथ भी इनका व्यवहार अच्छा नहीं है. लोगों की शिकायत पर एसएसपी ने इनकी फाइल खुलवाकर जांच करवाई गई, जिसमें ये दोषी पाए गए.

Advertisement

एसएसपी ने इन 12 दरोगा को किया लाइन हाजिर
1) हंडिया थाना- सब इंस्पेक्टर राजेश पाठक, मो. शमीम अहमद, शुशील कुमार यादव
2) झूंसी थाना- सब इंस्पेक्टर नौशाद अहमद जलाली, अनीस फातिमा, शमशाद हुसैन 
3) मऊआइमा थाना- सब इंस्पेक्टर रामभवन वर्मा, रणजीत सिंह 
4) खीरी थाना- कीरत कुमार
5) औद्योगिक क्षेत्र के सड़वा चौकी प्रभारी परलोक चौधरी
6)  नैनी थाना- चौकी प्रभारी यशकरन यादव
7) कर्नलगंज थाना- कलीमउल्ला

एसएसपी अजय कुमार ने साफ कहा है कि भ्रष्टाचार में शामिल अपराधियों और दबंगों से किसी भी तरह की सांठगांठ करने वाले पुलिसकर्मियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement