UP: कंधे पर बेटे का शव और 25 किमी दूर घर, इस पिता की बेबसी देखिए

प्रयागराज में एक बच्चे की मौत के बाद उसके शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली. इस कारण पिता को अपने कंधे पर ही शव कई किलोमीटर तक ले जाना पड़ा.

Advertisement
शव को कंधे पर ले जाते पिता शव को कंधे पर ले जाते पिता

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

उत्तर प्रदेश में संगम नगरी के नाम से मशहूर प्रयागराज में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. 14 साल के लड़के की मौत के बाद उसके शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली. ऐसे में मजबूर पिता को अपने कंधे पर ही बेटे के शव को 25 किलोमीटर तक ले जाना पड़ा.

यह मामला प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल का है. मंगलवार को पिता अपने बेटे का इलाज कराने के लिए पहुंचा था. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजन उसके शव को वापस घर ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी. लाख मिन्नतें करने के बाद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं कराई गई. 

Advertisement

आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिवार निजी एंबुलेंस का खर्चा नहीं उठा सकता था. ऐसे में पिता ने अस्पताल से करछना थाना क्षेत्र के अपने गांव तक बेटे के शव को कंधे पर ही लेकर 25 किलोमीटर का सफर तय किया. इस दौरान कंधे पर बच्चे की लाश लेकर जाते पिता का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया.

इस मामले में प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement